बरही : बरही डीएसपी अविनाश कुमार ने अवैध कोयला से लदा सीटी राइड गाड़ी नंबर जेएच02जी/ 2783 को पकड़ा. उक्त गाड़ी में कुज्जू एवं रामगढ़ से 95 बोरा में भरकर अवैध कोयला बरही लाया गया था. सूचना मिलने पर पुलिस ने डॉक्टर गली में गाड़ी को पकड़ लिया. इस संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया.
बरही डीएसपी ने गिरफ्तार लोगों के नाम कार्तिक साव (पिता राजू साव) बरही, रितलाल कुमार (पिता गोविंद ठाकुर) रोमी पदमा, संजय कुमार सिंह (पिता स्व गोविंद सिंह) सूरजपुरा पदमा, रजा मुराद (पिता मो हकीम) चम्पाडीह पदमा व रूपेश ठाकुर (पिता महेंद्र ठाकुर) ग्राम पदमा बताया है. गाड़ी संजय सिंह की है. कोयला सहित गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. मामले में बरही थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया.