घर में लगी आग से बुरी तरह झुलस गयीं सास-बहू ने रिम्स, रांची में दम तोड़ा
पुलिस कर रही है मामले की जांच
इचाक : थाना क्षेत्र के चंपानगर नवाडीह गांव में 27 अप्रैल को आगजनी में घायल सास- बहू की मौत बुधवार को रांची रिम्स में इलाज के दौरान हो गयी. मृतकों में तारा देवी (पति मुंशी गोप) तथा उनकी बहू रीना देवी (पति सुरेंद्र गोप) शामिल हैं. मालूम हो कि 27 अप्रैल को रात करीब आठ बजे मुंशी गोप की दुकान व मकान में आग लग गयी थी. आग लगाने का आरोप मुंशी गोप ने पुलिस के समक्ष गांव के ही प्रकाश गोप पर लगाया है. इस घटना में दो माह के बच्चे को बचाने के क्रम में दोनों सास-बहू गंभीर रूप से झुलस गयी थीं.
इन दोनों को परिजनों व ग्रामीणों ने सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया था. चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए दोनों महिलाओं को जनरल अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया था. वहां महिलाओं की स्थिति ठीक नहीं होने पर मंगलवार को रिम्स रांची में भरती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उनकी मौत हो गयी. रीना देवी का मात्र दो माह का एक बच्च है. इस घटना से परिजन व पूरा गांव मर्माहत है. गांव में मातम छाया हुआ है.