Advertisement
पीजी शिक्षक संघ राज्यपाल से मिला
हजारीबाग : विभावि पीजी शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू से मिला. संघ ने राज्यपाल के सामने विभावि शिक्षकों की समस्याओं को रखा. संघ ने शिक्षकों के लंबित प्रोन्नति, शिक्षकों की घटती संख्या, नियमित शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होना, शिक्षकों की कमी का असर शोध कार्य पर पड़ना, पद सृजन नहीं होना, […]
हजारीबाग : विभावि पीजी शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू से मिला. संघ ने राज्यपाल के सामने विभावि शिक्षकों की समस्याओं को रखा. संघ ने शिक्षकों के लंबित प्रोन्नति, शिक्षकों की घटती संख्या, नियमित शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होना, शिक्षकों की कमी का असर शोध कार्य पर पड़ना, पद सृजन नहीं होना, शिक्षकों का वेतन निर्धारण नहीं होना, पीएचडी वेतन वृद्धि का लाभ सभी शिक्षकों को नहीं मिलना जैसी समस्याओं को रखा.
संघ ने राज्यपाल के सामने झारखंड राज्य के उच्च शिक्षा को निर्देशित करने संबंधी परिनियम नहीं होने का विषय उठाया. राज्यपाल ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन संघ को दिया. प्रतिनिधिमंडल में डॉ टीके शुक्ला, डॉ मारगेट लकड़ा, डॉ शुक्लयाण मोइत्रा, डॉ अविनाश कुमार शामिल थे. उक्त जानकारी संघ के सचिव डॉ विकाश कुमार ने दी.
पीजी थर्ड सेमेस्टर के दो विषय की पुनर्परीक्षा : विभावि पीजी थर्ड सेमेस्टर सत्र 2016 -2018 के दो विषयों की पुनर्परीक्षा होगी. 10 फरवरी को संपन्न फिलॉसफी पत्र नौ की पुनर्परीक्षा 26 फरवरी को दूसरी पाली में होगी. इस परीक्षा में परीक्षार्थी अपने इच्छा पर शामिल हो सकते हैं, जो परीक्षार्थी शामिल होंगे.
उनका पूर्व परीक्षा का प्राप्त अंक शून्य कर इस परीक्षा के अंक के आधार पर परीक्षाफल निकाला जायेगा. जो शामिल नहीं होंगे उनके पूर्व परीक्षा के अंक को आधार मान कर परीक्षा फल निकाला जायेगा. हिंदी की परीक्षा 21 को-हिंदी पेपर गयारह की परीक्षा 15 फरवरी को हुई थी. जिसे रद्द कर दिया गया था. अब इसकी पुनर्परीक्षा 21 फरवरी को दूसरी पाली में होगी. दोनों विषयों के लिए परीक्षा केंद्र पूर्वनिर्धारित केंद्र में ही होगा. विभावि ने इस संबंध में विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है.
चुनाव 22 मार्च को : विभावि में वित्त समिति एव डेंटल काउंसिल के सदस्यों का चुनाव 22 मार्च को होगा. वित्त समिति के लिए चार सदस्य एव डेंटल काउंसिल के लिए एक सदस्य का चुनाव होगा. इसके लिए नामांकन फॉर्म आठ मार्च से विभावि कार्यालय में मिलेगा. नौ मार्च को नामांकन फॉर्म जमा होगा. 10 मार्च को नामांकन फॉर्म का स्क्रूटनी होगी. नाम वापसी 12 मार्च को, 13 मार्च को उमीदवारों की फाइनल सूची जारी की जायेगी. 22 मार्च को चुनाव होगा.
फॉर्म भरने का तिथि बढ़ी : . विभावि स्नातक ओल्ड कोर्स का परीक्षा फॉर्म भरने का तिथि बढ़ा दी गयी है. विद्यार्थी 500 रुपये विलंब दंड देकर 24 फरवरी तक परीक्षा फॉर्म भर सकते है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement