28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सप्ताह में होगा राशन कार्ड का वितरण

हजारीबाग : सभी बीडीओ राशन कार्ड का वितरण पंचायत सेवक के माध्यम से एक सप्ताह के अंदर करें. डीसी सुनील कुमार ने जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में यह निर्देश दिया. सोमवार को डीसी के सभाकक्ष में बैठक हुई. डीडीसी रवींद्र प्रसाद सिंह समेत सभी वरीय अधिकारी उपस्थित हुए. डीसी का निर्देश : निर्मल […]

हजारीबाग : सभी बीडीओ राशन कार्ड का वितरण पंचायत सेवक के माध्यम से एक सप्ताह के अंदर करें. डीसी सुनील कुमार ने जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में यह निर्देश दिया. सोमवार को डीसी के सभाकक्ष में बैठक हुई. डीडीसी रवींद्र प्रसाद सिंह समेत सभी वरीय अधिकारी उपस्थित हुए.

डीसी का निर्देश : निर्मल भारत अभियान के तहत शौचालयों की मापी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता देंगे. चालू योजनाओं को बीडीओ शीघ्र पूरा करवायें.

एक सप्ताह में मुखिया और जल सहिया के साथ बैठक करें. आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालय में प्राथमिकता के आधार पर शौचालय की योजना ली जाये. इंदिरा आवास योजना की समीक्षा में लाभुक के खाते में राशि अग्रिम भेजना है. किसी भी स्थिति में चेक के माध्यम से भुगतान नहीं किया जायेगा. चेक से भुगतान होनेवाले बीडीओ पर कार्रवाई होगी. जिले में चल रहे सभी योजनाओं को बीडीओ शीघ्र पूरा करें. योजनाओं का तीनों स्तर के फोटो भी उपलब्ध करायें.

मनरेगा लाभुकों की संख्या 47410 : डीसी सुनील कुमार ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि मनरेगा के लाभुकों का आधार कार्ड एक सप्ताह के अंदर बनवाना सुनिश्चित करें. जिले में मनरेगा के तहत लाभुकों की संख्या 47410 है. यूआइडी लाभुकों की संख्या 45935 है. 1474 लाभुकों के पास यूआइडी अथवा इआइडी नहीं है.

सिविल सजर्न को निर्देश दिया गया कि जननी सुरक्षा योजना के लाभुकों की सूची सभी बीडीओ को दें. डीएलसीसी की बैठक में समन्वय कर जिन लाभुकों को खाता नहीं खुला है उनका खाता खुलवाया जायेगा.

सहिया के माध्यम से एक सप्ताह के अंदर सभी लाभुकों का आधार नंबर लिया जाये. सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के तहत भुगतान किये गये लाभुकों की जानकारी ली गयी. सभी प्रज्ञा केंद्र सुचारु रूप से काम करना चाहिए. प्रज्ञा केंद्र नहीं चलने पर बीएलक्ष् पर कार्रवाई होगी. सभी बीडीओ प्रज्ञा केंद्र संचालकों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें