Advertisement
बाइक से घर लौट रहे दो युवकों को हाइवा ने रौंदा
चरही : चरही थाना क्षेत्र के 14 माइल के नजदीक रेलवे ओवरब्रिज के पास सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गयी. घटना रविवार की देर रात करीब 9.30 बजे की है. शवों की पहचान विनोद कुमार (27) पिता जगु साव बासाडीह निवासी और शहनवाज खान उर्फ पम्मी (17) पिता अफरोज खान 15 माइल […]
चरही : चरही थाना क्षेत्र के 14 माइल के नजदीक रेलवे ओवरब्रिज के पास सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गयी. घटना रविवार की देर रात करीब 9.30 बजे की है. शवों की पहचान विनोद कुमार (27) पिता जगु साव बासाडीह निवासी और शहनवाज खान उर्फ पम्मी (17) पिता अफरोज खान 15 माइल निवासी के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार, दोनों युवक चरही में एक बिजली दुकान में काम करते थे. काम करने के बाद रात को दोनों एक ही मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे.
इसी बीच ओवरब्रिज के पास एक हाइवा जेएच0एपी- 4450 में टक्कर हो गयी. इससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से एनएच हाइवे एंबुलेंस के सहयोग से पुलिस ने दोनों युवकों को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर चिकित्सकों ने दोनों युवक को मृत घोषित कर दिया. उक्त हाइवा वाहन मो मुस्लिम के नाम से रजिस्ट्रेशन है. इस संबंध में मृतक के परिजन ने चरही थाना में मामला दर्ज किया है.
परिजनों ने बताया कि विनोद घर का कमाउ पुत्र था. विनोद की इसी वर्ष होनी थी शादी. लेकिन इस दुर्घटना विनोद के परिजनों के पास आफत आ गयी. दुकान में बिजली मिस्त्री का काम कर अपने घर का भरण पोषण करता था. दोनों की मौत की खबर सुनकर बासाडीह गांव में मातम पसरा हुआ है. वहीं दोनों मृतक के परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है. मुर्दा कल्याण समिति के मो खालिद ने दोनों शवों को अपने कब्जे में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement