हजारीबाग : 16 मई को होनेवाले मतगणना के लिए बाजार समिति में आवश्यक तैयारी शुरू हो गयी है. निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी सुनील कुमार ने सोमवार को मतगणना स्थल बाजार समिति का निरीक्षण किया. डीसी ने वज्रगृह की सुरक्षा का भी जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान डीडीसी रवींद्र प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता, निदेशक एनइपी, डीएसओ, जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा समेत कई आलाधिकारी उपस्थित थे.
सीसीटीवी कैमरे से निगरानी : 17 अप्रैल को मतदान के दिन से सभी इवीएम बाजार समिति में रखे गये हैं. इसकी सुरक्षा की जिम्मेवारी सीआरपीएफ, जैप और जिला बल के जवानों पर है. इवीएम की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है. डीसी ने बताया कि मतगणना विधानसभावार होगी. कुल 98 टेबुल लगाये जायेंगे. प्रत्येक टेबुल पर तीन मतगणना कर्मी होंगे.
मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण : मतगणना कर्मियों को छह मई, 12 और 15 मई को तीन दिन प्रशिक्षण दिया जायेगा. 12 मई को मतगणना कर्मी का रेंडमाइजेशन समाहरणालय में होगा. बाजार समिति स्थित सभी विधानसभा का वज्रगृह दो ब्लॉक में है. पहले ब्लॉक में बड़कागांव, बरही और रामगढ़, दूसरे ब्लॉक में मांडू और हजारीबाग का वज्रगृह बनाया गया है.
डीसी ने दिये कई निर्देश : कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को निर्देश दिया कि मतगणना केंद्रों पर अस्थायी शौचालय का निर्माण करायें. मतगणना स्थल की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाये गये हैं. इसकी जिम्मेवारी भूमि उप समाहर्ता मनोज कुमार को दी गयी है.