हजारीबाग: पर्यटन पर्व के अवसर पर हैरिटेज वॉक अंतर्गत संत जेवियर कॉलेज रांची के मॉस कम्यूनिकेशन के विद्यार्थियों की 30 सदस्यीय टीम मंगलवार को हजारीबाग पहुंची. विद्यार्थियों ने दीपूगढ़ा स्थित संस्कृति परिसर व चुरचू प्रखंड के ओरिया, भेलवारा व पोटमो गांव के विभिन्न घरों में ग्रामीणों द्वारा बनाये गये सोहराई व कोहवर कला पेंटिंग का अवलोकन किया.
उनके साथ उप-जनसंपर्क निदेशक श्री आनंद भी थे. लेखक बुलु इमाम ने हजारीबाग की लोक कलाओं की तकनीक, ऐतिहासिक एवं उनकी विशिष्टताओं से उन्हें अवगत कराया.
हेरिटेज वॉक के रिसोर्स पर्सन गुस्ताव इमाम ने दल के सदस्यों को हजारीबाग की खासियत की जानकारी दी. दल में अलका इमाम, विद्या, नमीता भगत, कुमुद मेघा, श्वेता, पूजा चक्रवर्ती, दीपशीखा, अभिमन्यु पांडेय, रवि किस्पोट्टा, दीप प्रताप, निवेदिता चटर्जी, शिखा गुप्ता, श्रुति आनंद, निखिल सिंह, गुरप्रीत सिंह, साक्षी व नेहा शामिल थे.