श्रद्धालु भक्ति गीतों पर नाचते-गाते शहर का भ्रमण करते हुए जलाशय पहुंचे. छठ तालाब, हरलाल तालाब, हैरू डैम, कठोतिया तालाब सहित अन्य जलाशयों में प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. इधर, कई जगहों पर मेला का आयोजन किया गया.
देर शाम तक लोगों ने मेला का आनंद लिया. दीभा मोहल्ला देवी मंडप स्थित नवदुर्गा पूजा समिति के पंडाल में विजयादशमी के दिन श्रद्धालुओं ने नीलकंठ के दर्शन किये. सदर प्रखंड के उंटा, सीमा, भुइयांडीह सहित कई स्थानों में प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. पूजा के दौरान डीसी संदीप सिंह व एसपी अंजनी कुमार झा पल-पल की स्थिति की जानकारी लेते रहे. सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से नजर रखी जा रही थी. पहली बार शहर के अलावे प्रखंड के पूजा पंडालों में भी महिला पुलिसकर्मी की तैनाती की गयी थी.