इसी दौरान दोनों तालाब में डूब गये. इस बीच वहां मौजूद अन्य बच्चों ने गांव में आकर शोर मचाया. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों बच्चों को तालाब से निकाल कर केरेडारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लाया गया, जहां डॉ मोहम्मद कादिर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
बच्चों की मौत के बाद ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र के लचर रवैया से क्षुब्ध होकर हंगामा किया. हालांकि पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा कर शांत कराया. घटना के बाद परिवार में मातम पसरा है.