Advertisement
स्वच्छ व सुंदर शहर हमारा सपना : डीसी
हजारीबाग : माई सिटी माई रिस्पांसिब्लिटी की बैठक डीसी रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में सूचना भवन सभागार में हुई. कार्यक्रम का संचालन एसडीओ सुरेंद्र वर्मा ने किया. डीसी रविशंकर शुक्ला ने मौके पर कहा कि माई सिटी माई रिस्पांसिब्लिटी को प्रतिष्ठित सिल्वर स्कॉच सम्मान मिलना गर्व का विषय है. सभी को मेहनत का पुरस्कार मिला […]
हजारीबाग : माई सिटी माई रिस्पांसिब्लिटी की बैठक डीसी रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में सूचना भवन सभागार में हुई. कार्यक्रम का संचालन एसडीओ सुरेंद्र वर्मा ने किया. डीसी रविशंकर शुक्ला ने मौके पर कहा कि माई सिटी माई रिस्पांसिब्लिटी को प्रतिष्ठित सिल्वर स्कॉच सम्मान मिलना गर्व का विषय है. सभी को मेहनत का पुरस्कार मिला है. अभियान की निरंतरता बनी रहे. हर किसी का सपना है कि हमारा शहर स्वच्छ व हरा-भरा हो. ऐसे अभियानों की बदौलत लक्ष्य पूरा किया जा सकता है.
बैठक में सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव रखे. इन सुझावों में सफाई कर्मियों के कार्य निर्धारण, टेंपो स्टैंड, नालियों की सफाई, लावारिश पशुओं का विचरण, शहर की सड़कों पर अतिक्रमण, पॉलीथिन पर प्रतिबंध, ट्रैफिक, नो पार्किंग एरिया, ओडीएफ, जागरूकता अभियान आदि पर चर्चा हुई. बैठक में सड़क समेत चौक-चौराहों की सुंदरीकरण, पार्किंग एरिया, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट व पौधारोपण आदि पर भी विचार-विमर्श हुआ.
एसडीओ ने कहा कि शहर हमारा है. स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी भी हमारी है. बैठक में नगर निगम उपाध्यक्ष आनंद देव, दीपक कुमार, इरफान अहमद काजू, संजय कुमार सहित कई लोगों ने अपने विचार रखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement