जबकि छह थानों में बीएसएनएल नेटवर्किंग व नेट की सुविधा फेल है. विष्णुगढ़, चुरचू, गोरहर, टाटीझरिया जैसे उग्रवाद प्रभावित थाना क्षेत्रों में ऑनलाइन सिस्टम पूरी तरह से फेल है. विष्णुगढ़ में सिस्टम पिछले चार माह से ठप है. बरही व सदर महिला थाना में ऑनलाइन सिस्टम की सुविधा बहाल नहीं हुई है.
शहर के तीन टीओपी बड़ा बाजार, लोहसिंघना व कोर्रा डीवीसी में प्रतिदिन सबसे अधिक विधि-व्यवस्था को लेकर मामले आते है. सभी संवेदनशील क्षेत्र इन थानों के अधीन है. लेकिन तीनों टीओपी सूचना तकनीक के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है. इन टीओपी में मामले दर्ज नहीं होते है. लेकिन इन क्षेत्रों के अधीन आनेवाले लोग शिकायत आवेदन टीओपी में देते है. इंटरनेट व ऑनलाइन की सुविधा इन टीओपी में अभी तक बहाल नहीं हुई है. यहीं हाल जिले के तीन ओपी का भी है. पेलावल, पदमा व उरीमारी ओपी में ऑनलाइन आवेदन व शिकायत लेने की सुविधा तक नहीं है. पदमा ओपी एनएच-33 पर, उरीमारी ओपी कोयलांचल क्षेत्र में व पेलावल ओपी शहर के सीमाने पर व संवेदनशील इलाकों के लिए बनाया गया है. इन ओपी में ऑनलाइन सुविधा की सख्त जरूरत है. लेकिन अभी तक यह सुविधा इन ओपी को नहीं मिल पायी है.