विष्णुगढ़: स्व टेकलाल महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच घाटो की टीम बनाम ओरिया की टीम के बीच खेला गया. मैच में घाटो की टीम 5-3 से विजयी रही. विष्णुगढ़ इंटर कॉलेज के मैदान में झामुमो युवा मोर्चा, विष्णुगढ़ कमेटी की ओर से यह आयोजन किया गया. यहां मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री सह विधायक जयप्रकाश भाई पटेल थे.
उन्होंने विजेता टीम को 11000, उप-विजेता टीम को 9000 देकर पुरस्कृत किया. विधायक ने कहा की शिक्षा के साथ खेल भी जरूरी है. झामुमो युवा मोर्चा के अध्यक्ष ने कहा कि टेकलाल महतो के प्रति आज भी युवाओं और ग्रामीणो में उलगुलान है. इससे पूर्व बीपी मेमोरियल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नृत्य एवं गान प्रस्तुत किया. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने मैदान में परेड कर सलामी दी. राष्ट्रीय गान गाकर लोगों को अभिवादन किया गया. मौके पर झारखंड पावर ट्रांसमिशन एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलाल महतो, पंचम महतो, हीरामन महतो, कमेटी संयोजक खूबलाल महतो, उपाध्यक्ष के अलावा जिप सदस्य यशोदा देवी, जिप सदस्य जयप्रकाश भाई पटेल, झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष शंभुलाल यादव, पूर्व जिप सदस्य सरस्वती कुमारी, गिरिजा साव, चेतलाल महतो आदि मौजूद थे.
बादम में फुटबॉल टूर्नामेंट कल से : बड़कागांव. प्रखंड के बादम पंचायत में अहसन खान मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 24 अगस्त से होगा. फुटबॉल मैच बादम स्थित बीएमसी मैदान में खेला जायेगा. टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 23-24 अगस्त है. इच्छुक टीम 501 रुपये देकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. विजेता टीम को 20 किलो का खस्सी दिया जायेगा. वहीं उपविजेता टीम को दो हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा. मैच सिग्नल नॉक आउट सिस्टम होगा. मैच में मुख्य अतिथि डीएसपी केके महतो व विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी मो अकील अहमद होंगे. उक्त आशय की जानकारी पिंटू खान ने दी.