21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने जेसीबी फूंकी, कर्मियों को पीटा

इटखोरी: न्यू एसपीएम संगठन ने पीतिज के पास बसाने नदी पुल निर्माण में लगे जेसीबी में आग लगा दी व कर्मियों के साथ मारपीट की. घटना बुधवार देर रात एक बजे की है. घटनास्थल से पर्चा मिला है, जिसमें न्यू एसपीएम के रितेश जी का नाम लिखा है. जिन कर्मियों के साथ मारपीट की गयी […]

इटखोरी: न्यू एसपीएम संगठन ने पीतिज के पास बसाने नदी पुल निर्माण में लगे जेसीबी में आग लगा दी व कर्मियों के साथ मारपीट की. घटना बुधवार देर रात एक बजे की है. घटनास्थल से पर्चा मिला है, जिसमें न्यू एसपीएम के रितेश जी का नाम लिखा है. जिन कर्मियों के साथ मारपीट की गयी है, उनमें नितेश सिंह, महेंद्र सिंह, मुमताज व अफरोज शामिल हैं.

कर्मियों ने बताया कि वे रात में सो रहे थे, तभी सात लोग पहुंचे. इनमें दो के पास हथियार व शेष लोगों के पास डंडे थे. उन्होंने हम सभी को डेरा से बाहर निकाल कर पिटाई करते हुए लेवी दिये बिना काम नहीं करने की चेतावनी दी. घटना की सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जेसीबी में लगी आग को बुझाया.

डीआइजी व एसपी पहुंचे: सूचना पर डीआइजी भीमसेन टूटी व एसपी अंजनी झा भी घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि यह एक आपराधिक वारदात है. अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. बरामद पर्चा न्यू एसपीएम का है, जो कुछ अपराधियों का गुट है. काम में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं होगी. संवेदक को पूरी सुरक्षा दी जायेगी. पुल निर्माण कार्य निर्बाध रूप से जारी रहेगा. इस मौके पर डीएसपी पीतांबर सिंह खैरवार, थाना प्रभारी अशोक राम भी मौजूद थे.

थाना से 12 किमी की दूरी पर घटी घटना: इटखोरी-चतरा मुख्य पथ पर घटना हुई है. इटखोरी थाना से 12 किमी दूरी पर घटना घटी है. पुल का निर्माण एमजी एससीसी कंपनी कर रही है. चौपारण चतरा मुख्य सड़क का निर्माण भी इस कंपनी ने किया है. लगभग डेढ़ साल से कंपनी का काम इस क्षेत्र में चल रहा है, लेकिन अगलगी की यह पहली घटना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें