21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियमित टीकाकरण से स्वस्थ रहते हैं जच्चे-बच्चे

चतरा: विकास भवन प्रशिक्षण हॉल में मंगलवार को विश्व स्तनपान सप्ताह दिवस मनाया गया. मौके पर बच्चों को अन्नप्रासन्न व कई बच्चों को हेल्दी बेबी का पुरस्कार दिया गया. मुख्य अतिथि डीसी संदीप सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिप अध्यक्ष ममता देवी समेत जिप उपाध्यक्ष रूबी वर्मा, डीआरडीए डायरेक्टर अनिल कुमार समेत कई पदाधिकारी […]

चतरा: विकास भवन प्रशिक्षण हॉल में मंगलवार को विश्व स्तनपान सप्ताह दिवस मनाया गया. मौके पर बच्चों को अन्नप्रासन्न व कई बच्चों को हेल्दी बेबी का पुरस्कार दिया गया. मुख्य अतिथि डीसी संदीप सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिप अध्यक्ष ममता देवी समेत जिप उपाध्यक्ष रूबी वर्मा, डीआरडीए डायरेक्टर अनिल कुमार समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

मौके पर डीसी ने कहा कि बच्चों को स्तनपान कराने से स्वास्थ्य ठीक रहता है व बीमारी से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता बनी रहती है. वैज्ञानिकों ने शोध में पाया है कि बच्चों को जन्म के तुरंत बाद मां का दूध काफी लाभदायक है. उन्होंने उपस्थित आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका व सहिया को स्तनपान के प्रति लोगों को जागरूक करने को कहा. उपायुक्त ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को नियमित टीकाकरण कराने से जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ रहते हैं.

उन्होंने महिला स्वास्थ्य से संबंधित जागरूकता चलाने की बात कही. जिप अध्यक्ष ने कहा कि बच्चों को कुपोषित होने से बचाने के लिए गर्भवती महिलाओं को सही देखभाल व अाहार की जरूरत होती है. समय-समय पर बच्चों का टीकाकरण जरूरी है. बच्चो को जन्म के तुरंत बाद मां गाढ़ा पीला दूध आवश्यक है. कहा कि छह माह तक बच्चों को मां का दूध पिलाना चाहिए. सीएस डॉ एसपी सिंह ने कहा कि मां के दूध से बच्चों का समुचित विकास होता है व बीमारियों से बचाता है. समारोह को जिप उपाध्यक्ष, डीआरडीए डायरेक्टर, डीडब्ल्यूओ आशुतोष कुमार, जिला योजना पदाधिकारी मो सोहेल, सुशील चंद्र वर्मा, संध्या प्रधान समेत कई उपस्थित थे. इससे पूर्व कार्यक्रम का उदघाटन दीप जला कर किया गया. संचालन सीडीपीओ शिप्रा सिन्हा ने किया. मौके पर जसिंता अधिकारी भी उपस्थित थे.
सेविका व सहायिका पुरस्कृत: समारोह में सिमरिया खुर्द सेविका तारामणी, सहायिका संयुक्ता देवी, टंडवा के मुकता गुप्ता, सहायिका सवित्री देवी, चतरा के हेमंती देवी, सहायिका कौशल्या देवी, हंटरगंज के मीरा देवी, सहायिका रीता देवी, इटखोरी के शोभा देवी, सहायिका सुशीला देवी, प्रतापपुर के संतोषी कुमारी व सहायिका सुशीला कुमारी को पुरस्कृत किया गया.
अन्नप्रासन्न कराया गया: बालवीर कुमार, चांदनी राज, युवराज, प्रियांश राज व अविनाश कुमार को अन्नप्रासन्न कराया गया. सभी परियोजनाओं द्वारा अलग-अलग स्टॉल लगाये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें