हजारीबाग : शहर की सड़क पहले से बदहाल है. ऐसे में बारिश का मौसम आ जाने से स्थिति और भी बिगड़ती जा रही है. नवाबगंज रोड, गुरुगोविंद सिंह रोड, अन्नदा चौक, जाकिर हुसैन रोड, सरकार चौक रोड समेत कई जगहों पर सड़क की स्थिति जर्जर है. कई स्थानों पर तो पानी की निकासी का जगह ही नहीं है. नतीजा यह है कि बारिश होते ही सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है.
वहीं निगम की ओर से सफाई कार्य नहीं होने के कारण स्थिति और गंभीर हो जा रही है. बारिश होते ही नाली का कचरा सड़क पर आ जा रहा है. शहर में कई बिजली के पोल झुके हुए हैं, वहीं ट्रांसफारमर पेड़ के सहारे टिका हुआ है. इससे बड़ा हादसा हो सकता है. जुलू पार्क के पास एक ट्रांसफारमर पेड़ के सहारे झुका हुआ है. इतना ही नहीं शहर में सूखे पेड़ों के ठूंठ से भी बरसात के दिनों लोगों का खतरा हो सकता है. किसी भी वक्त हादसा हो सकता है.