21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी सरकार में मजदूरों की दशा बदतर हुई

सीटू ने एक दिवसीय धरना दिया नौ सूत्री मांगों को लेकर उपायुक्त काे ज्ञापन सौंपा हजारीबाग : भारतीय ट्रेड यूनियन सीटू के जिला इकाई का एक दिवसीय धरना उपायुक्त कार्यालय के समक्ष मंगलवार को हुआ. अध्यक्षता मजदूर नेता कविता सरकार व संचालन गणेश कुमार सीटू ने किया. जिला सचिव धनेश्वर तुरी ने कहा कि केंद्र […]

सीटू ने एक दिवसीय धरना दिया
नौ सूत्री मांगों को लेकर उपायुक्त काे ज्ञापन सौंपा
हजारीबाग : भारतीय ट्रेड यूनियन सीटू के जिला इकाई का एक दिवसीय धरना उपायुक्त कार्यालय के समक्ष मंगलवार को हुआ. अध्यक्षता मजदूर नेता कविता सरकार व संचालन गणेश कुमार सीटू ने किया. जिला सचिव धनेश्वर तुरी ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल में मजदूरों की दशा बदतर हो गयी है.कर्मचारियों पर जबरदस्त हमला हो रहा है.
मजदूर हितों की अनदेखी की जा रही है और पूंजीपतियों के पक्ष में श्रम कानून में परिवर्तन किया जा रहा है. केंद्र सरकार ने ढाई लाख पदों को समाप्त कर दिया. जबकि दावा किया गया था कि हर वर्ष ढाई करोड़ लोगों को रोजगार दिया जायेगा. जिला अध्यक्ष देवनाथ महली ने कहा कि चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी ने कई लुभावने वादे किये. सरकार में आने के बाद उन वादों से मुंह मोड़ लिया. महंगाई बढ़ गयी. लोगों के रोजगार कम हुए. उन्होंने कहा कि किसानों का कर्ज माफ करने की जगह केंद्र सरकर उद्योगपतियों को दिये कर्ज को माफ कर रही है.
विपिन सिन्हा, किरण देवी,गुलाब साव, दशरथ करमाली, अशरफ अली, विजय मिश्रा, मो अरमान आलम, विजय राम, गोपाल राम,किशोरी राम,मीना देवी ने भी धरना को संबोधित किया. धरना के बाद नौ सूत्री मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा गया. इसमें समान काम के लिए समान वेतन का भुगतान करने, पारा शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका,कंप्यूटर समेत सभी अनुबंधकर्मियों की नियुक्ति स्थायी करने, उद्योगों में कार्यरत मजदूरों की बीमा, चिकित्सा सुविधा उपलब्ध, मोटिया मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी दिलाने के अलावा अन्य मांग शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें