23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus In Jharkhand Update : झारखंड में कोरोना के 17 हजार से अधिक मामले, 160 लोगों की हुई मौत

Coronavirus In Jharkhand Update : झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 678 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16542 हो गयी है. राज्य में 7503 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. अब तक 154 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. कोरोना के 8885 एक्टिव मामले हैं. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ...

लाइव अपडेट

झारखंड में कोरोना के 17 हजार से अधिक मामले, 160 लोगों की हुई मौत

झारखंड में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 17,403 हो गयी है. अब तक पूरे प्रदेश में इस वैश्विक महामारी के संक्रमण से 160 लोगों की जानें जा चुकी हैं. इनमें 6 मौतें शनिवार (8 अगस्त, 2020) को हुईं. इस दौरान 8,330 लोग कोरोना के संक्रमण से उबर चुके हैं, जबकि इसके एक्टिव केस की संख्या 8,913 हो गयी है.

कोरोना से झारखंड में 6 लोगों की मौत, सबसे ज्यादा 4 मौतें पूर्वी सिंहभूम में

कोरोना के संक्रमित 6 लोगों की शनिवार को झारखंड में मौत हो गयी. सबसे ज्यादा 6 मौतें पूर्वी सिंहभूम जिला में हुई हैं. गोड्डा और कोडरमा जिला में भी कोरोना से संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है.

झारखंड में एक दिन में 827 कोरोना संक्रमित लोग स्वस्थ हुए

झारखंड में एक दिन में 827 कोरोना संक्रमित लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को गये. सबसे ज्यादा 112 लोग देवघर जिला में ठीक हुए हैं. रांची में भी 104 लोग स्वस्थ हो गये हैं. बोकारो के 24, धनबाद के 23, दुमका के 11, पूर्वी सिंहभूम के 30, गिरिडीह के 103, गोड्डा के 11, गुमला के 13, हजारीबाग के 91, जामताड़ा के 14, खूंटी के 1, कोडरमा के 22, लोहरदगा के 9, पाकुड़ के 100, पलामू के 66, रामगढ़ के 12, साहिबगंज के 10, सरायकेला के 41, सिमडेगा के 20 और पश्चिमी सिंहभूम के 30 लोग ठीक हो गये हैं.

झारखंड में कोरोना के 861 नये केस सामने आये

झारखंड में 8 अगस्त को कोरोना के कुल 861 केस अब तक सामने आये हैं. इसमें सबसे ज्यादा 311 केस रांची जिला के हैं. गिरिडीह में 286 लोग संक्रमित पाये गये हैं. आज 827 लोग ठीक होकर अपने घर गये.

रांची में 254 कोरोना पॉजिटिव मिले, रिम्स में 11 लोग हुए संक्रमित

राजधानी रांची में 8 अगस्त, 2020 की रात 8 बजे तक 254 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में 254 लोगों में संक्रमण पाया गया है. वहीं रामगढ़ में 3 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. रिम्स में आज 993 सैंपल की जांच की गयी. इनमें 720 की रिपोर्ट निगेटिव आयी. 261 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं. 12 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है.

झुमरीतिलैया में एलआइसी एजेंट की मौत, कोरोना से था संक्रमित

कोडरमा जिला में कोरोना से संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत हो गयी है. झुमरीतिलैया के गौरी शंकर मोहल्ला निवासी 59 वर्षीय व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी हुई. शुक्रवार की देर रात उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल के गेट के पास ही उसने दम तोड़ दिया. शनिवार सुबह एहतियात के तौर पर उसके स्वाब सैंपल की जांच की गयी, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आयी.

रांची के होटवार जेल में फिर 73 कैदी कोरोना पॉजिटिव निकले

रांची के बिरसा मुंडा जेल में फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ है. होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद 73 कैदियों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. सभी कैदियों को जेल में ही आइसोलेट कर दिया गया है. 4 अगस्‍त को इसी जेल में झारखंड के दो बड़े नेता समेत 40 कैदी और 14 स्‍टाफ कोरोना से संक्रमित मिले थे.

रिम्स में कोरोना से एक और मौत, धनबाद के रहने वाले 68 साल के मरीज ने तोड़ा दम

रांची स्थित सूबे के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के कोविड वार्ड में कोरोना से शनिवार को एक व्यक्ति की मौत हो गयी. यह व्यक्ति धनबाद का रहने वाला है. उसकी उम्र 68 वर्ष बतायी गयी है.

रांची नगर निगम के उप नगर आयुक्त शंकर यादव कोरोना पॉजिटिव, निगम को किया बंद

राजधानी नगर निगम के उप नगर आयुक्त शंकर यादव कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. उप नगर आयुक्त में कोरोना की पुष्टि होने के बाद नगर निगम को 5 दिन के लिए बंद कर दिया गया.

लातेहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 400 के पार

लातेहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 400 के पार पहुंच गयी है. जिले में 7 अगस्त को दो कोरोना संक्रमित पाये गये थे. अब तक जिले में कुल 420 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. इसमें 230 कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर घर लौट चुके हैं.

23 नये संक्रमित

चतरा जिले में 23 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. चतरा प्रखंड के गुदरी बाजार से 8, सीआरपीएफ परिसर से 1, मयूरहंड प्रखंड से 4, हंटरगंज प्रखंड के जोरी से 9 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 1 अन्य संक्रमित मरीज की पुष्टि रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से हुई है.

रांची से सर्वाधिक 160 संक्रमित

रांची से 160, बोकारो से 26, चतरा से 23, देवघर से 15, धनबाद से 59, पूर्वी सिंहभूम से 116, गढ़वा से 5, गिरीडीह से 109, गोड्डा से 3, गुमला से 4, हजारीबाग से 53, खूंटी से 10, कोडरमा से 5, लातेहार से 2, लोहरदगा से 12, पलामू से 4, रामगढ़ से 24, सहिबगंज से 19, सरायकेला से 16, सिमडेगा से 8, पश्चिमी सिंहभूम से 5 शामिल हैं.

धनबाद में कंटेनमेंट जोन में लगा कर्फ्यू

धनबाद में कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद पुटकी के बालुडीह, बाघमारा के मोहलीडीह एवं महथाडीह मौजा, धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या- 29, 32, 33, 34, 36, 43, 44, 47 एवं 49 बालियापुर के चांदकुइयां तथा बाघमारा के डुमरा दक्षिण पंचायत अंतर्गत 21 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन के रूप में चिन्हित कर कर्फ्यू लगाया गया है.

पड़वा मोड़ के पास सैलून सील

पलामू उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश के आलोक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरजीत कुमार सिंह ने विश्रामपुर व पड़वा प्रखंड का भ्रमण किया. इस दौरान दुकानदारों को मास्क पहनकर दुकान का संचालन करने का निर्देश दिया. एसडीओ श्री सिंह ने इस दौरान पड़वा के पाटन मोड़ के पास एक सैलून को सील कर दिया है.

रिम्स में 139 मरीजों का चल रहा इलाज

रिम्स में आजतक कुल 799 कोविड मरीजों का इलाज किया गया है. 139 मरीजों का इलाज चल रहा है. इनमें से 20 आईसीयू में हैं, जबकि 24 अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं. 43 गर्भवती महिलाएं हैं. 590 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 66 मरीजों की मौत हो गई.

कई इलाकों से मिले नये मरीज

साहिबगंज में पीएस बरहरवा से एक महिला तथा एक पुरुष, तालझारी प्रखंड से एक महिला, सदर अस्पताल साहिबगंज का एक कर्मी, नील कोठी राजमहल से एक पुरुष, झिक्तिया पतना से एक पुरुष, डिस्टिक जेल से चार व्यक्ति, जैप 9 के तीन जवान, कुलीपाड़ा साहिबगंज से एक पुरुष, दहला साहिबगंज से एक पुरुष व एक महिला, दर्जनना साहिबगंज से एक गर्भवती महिला, महादेवगंज साहिबगंज से एक पुरुष, सकरोगढ़ साहिबगंज से एक महिला संक्रमित पायी गयी है.

38 संक्रमितों ने कोरोना को दी मात

साहिबगंज जिले में शुक्रवार को एक साथ 38 संक्रमित मरीज ठीक हुए, जिन्हें जिला प्रशासन ने सम्मान पूर्वक कोविड-19 अस्पताल से घर के लिए रवाना किया. वहीं, जिले में 19 नये संक्रमित मरीजों की पुष्टि डीसी चितरंजन कुमार ने किया.

कोविड अस्पताल में शिफ्ट

रिम्स रांची से प्राप्त रिपोर्ट में बोकारो के इलेक्ट्रोस्टील के तीन व्यक्ति क्रमशः 30, 54 व 28 वर्षीय पुरुष, रामनगर का 42 वर्षीय पुरुष, रामनगर का ही 34 वर्षीय पुरुष, एसडीएच बेरमो से 28 वर्षीय महिला, टुपका डीह से 48 वर्षीय पुरुष, एएमएलओ बोकारो से 32 वर्षीय पुरुष, जरीडीह बाजार का 45 वर्षीय पुरुष, करगली बाजार का 31 वर्षीय पुरुष, टुपकाडीह से 28 वर्षीय पुरुष शामिल है. सभी को कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया.

26 नये कोरोना पॉजिटिव

बोकारो जिले में पिछले 24 घंटे में 26 नये कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई. इसकी पुष्टि उपायुक्त राजेश कुमार सिंह व सीएस डॉ एके पाठक ने की है. सीएस डॉ पाठक ने बताया संक्रमित में दुन्दीबाग बाजार से 15 वर्षीय लड़का, दुन्दीबाग बाजार से ही 20 वर्षीय लड़का, सेक्टर 11 कश्मीर कॉलोनी का 17 वर्षीय लड़का, महुदा से आया 31 वर्षीय पुरुष, चास से 22 वर्षीय महिला, चास से ही 21 वर्षीय महिला, बीएस सिटी थाना से 36 वर्षीय जवान, बीएस सिटी थाना से ही 38 वर्षीय जवान, बीएस सिटी थाना से 40 वर्षीय जवान, हरला थाना से 40 वर्षीय जवान, महिला थाना से 53 वर्षीय जवान, डॉक्टर हॉस्टल बीजीएच का 30 वर्षीय व्यक्ति, नर्सिंग हॉस्टल बीजीएच से 33 वर्षीय महिला, सेक्टर 4ए से 30 वर्षीय महिला, सेक्टर 4सी से 61 वर्षीय पुरुष शामिल है.

झारखंड में 8840 एक्टिव केस

झारखंड में 8840 एक्टिव केस हैं. इसके तहत बोकारो जिले में 239, चतरा में 211, देवघर में 356, धनबाद में 398, दुमका में 122, पूर्वी सिंहभूम में 1806, गढ़वा में 308, गिरिडीह में 177, गोड्डा में 406, गुमला में 263, हजारीबाग में 431, जामताड़ा में 69, खूंटी में 241, कोडरमा में 298, लातेहार में 156, लोहरदगा में 88, पाकुड़ में 187, पलामू में 330, रामगढ़ में 211, रांची में 1767, साहिबगंज में 187, सरायकेला में 213, सिमडेगा में 141 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 238 एक्टिव केस हैं.

6 संक्रमितों की मौत

झारखंड में शुक्रवार को 6 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. इसके साथ ही राज्य में अब तक 151 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में जिन 6 लोगों की मौत कोरोना से हुई है, उसमें धनबाद जिले में 1, पूर्वी सिंहभूम में 1, हजारीबाग में 2, पलामू में 1 और रामगढ़ जिले में 1 व्यक्ति की मौत हुई है.

618 नये कोरोना पॉजिटिव

झारखंड में शुक्रवार को 618 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक 16482 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. शुक्रवार को कोरोना के 618 नये संक्रमितों में से बोकारो जिले में 26, चतरा में 23, देवघर में 15, धनबाद में 59, पूर्वी सिंहभूम में 56, गढ़वा में 5, गिरिडीह में 109, गोड्डा में 3, गुमला में 4, हजारीबाग में 53, खूंटी में 10, कोडरमा में 5, लातेहार में 2, लोहरदगा में 12,पलामू में 4, रामगढ़ में 24, रांची में 160, साहिबगंज में 19, सरायकेला में 16, सिमडेगा में 8 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 5 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं.

809 संक्रमित हुए स्वस्थ

झारखंड में शुक्रवार का दिन राहत भरा रहा. शुक्रवार को राज्य में 809 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक 7491 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए लोगों में से चतरा जिले में 9, देवघर में 3, धनबाद में 38, गढ़वा में 6, गिरिडीह में 48, गोड्डा में 15, गुमला में 28, हजारीबाग में 34, जामताड़ा में 2, खूंटी में 6, कोडरमा में 36, लातेहार में 112, पाकुड़ में 26, रामगढ़ में 1, रांची में 369, साहिबगंज में 38, सरायकेला में 6, सिमडेगा में 20 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 12 लोगों ने कोरोना को मात दी है.

618 नये मरीज, 6 की मौत

झारखंड में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण से अधिक संख्या में लोग ठीक हो रहे हैं. शुक्रवार (7 अगस्त, 2020) को राज्य में 809 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसके साथ ही राज्य में करीब 7491 लोग ठीक हुए हैं. वहीं, एक दिन में 618 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 6 लोगों की मौत हो चुकी है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें