31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोहरे हत्याकांड के तीन आरोपियों को उम्रकैद

गुमला : कामडारा प्रखंड के टुरूंडू बड़काटोली गांव में 19 महीने पहले हुए दोहरे हत्याकांड के तीन आरोपियों को बुधवार को उम्रकैद की सजा सुनायी गयी है.एडीजे टू वंशीधर तिवारी की अदालत ने धारा 302 के तहत टुरूंडू गांव के नरेंद्र साहू, संजय साहू व रंथु साहू को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है. इसमें […]

गुमला : कामडारा प्रखंड के टुरूंडू बड़काटोली गांव में 19 महीने पहले हुए दोहरे हत्याकांड के तीन आरोपियों को बुधवार को उम्रकैद की सजा सुनायी गयी है.एडीजे टू वंशीधर तिवारी की अदालत ने धारा 302 के तहत टुरूंडू गांव के नरेंद्र साहू, संजय साहू व रंथु साहू को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है. इसमें एक आरोपी संजय साहू अभी भी फरार है, जबकि नरेंद्र व रंथु जेल में है. इस हत्याकांड में 12 आरोपी थे. इसमें साक्ष्य व गवाह के अभाव में सात आरोपियों पाती कुमारी, ढेली कुमारी, पुनी साहू, ढेला साहू, रेलु साहू, सुनील साहू व प्रभात राम गंझू को बरी कर दिया गया. सुनवाई के दौरान दो आरोपी देवलाल साहू व अर्जुन साहू की मृत्यु हो गयी थी, जबकि इस कांड के तीन अभियुक्त नाबालिग थे, जिनका केस जुबेनाइल कोर्ट में चला. इन लोगों पर टुरूंडू बड़काटोली गांव के शिवनारायण प्रधान व प्रेमचंद टोपनो की हत्या का आरोप है. जमीन विवाद के कारण घटना घटी थी.

इस प्रकार घटना घटी थी

घटना 23 नवंबर 2015 की है. घटना स्थल कामडारा प्रखंड के टुरूंडू बड़काटोली है. जमीन विवाद के कारण घटना घटी थी. घटना के दिन शिवनारायण प्रधान, प्रेमचंद टोपनो, महेंद्र पाइक, कुंयू देवी, नकुल प्रधान, लुड़की देवी व सुखन प्रधान अपने खेत में खेतीबारी का कार्य देखने गये थे.

इसी समय खेत के समीप सभी 12 आरोपी पारंपरिक हथियार से लैस खड़े थे. बातचीत के क्रम में ही सभी आरोपियों ने हमला कर दिया, जिसमें शिवनारायण प्रधान व प्रेमचंद के अलावा उसके साथ गये अन्य लोग घायल हो गये. घटना के बाद इलाज के क्रम में शिवनारायण व प्रेमचंद की मौत हो गयी थी. उस समय शिवनारायण के बेटे बलराम प्रधान ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामले में दोनों पक्षों की दलील सुनने, गवाह व साक्ष्य को देखते हुए एडीजे-टू की अदालत ने बुधवार को फैसला सुनाया है.

आरोपी संजय फरार है : उम्रकैद का मुख्य आरोपी संजय साहू फरार है. हत्या के बाद से वह गांव से भागा हुआ है. पुलिस उसे खोज रही है. केस के अनुसार हत्या में संजय की अहम भूमिका थी, लेकिन पुलिस उसे पकड़ नहीं सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें