गुमला : मैट्रिक परीक्षा में बसिया प्रखंड के विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के मयंक कंसारी व डुमरी प्रखंड के जनता हाई स्कूल नवाडीह की रश्मि कुमारी ने 468-468 अंक प्राप्त कर गुमला जिला टॉपर रहे. ये दोनों विद्यार्थी स्टेट टॉप टेन में नौवे स्थान पर हैं. वहीं गुमला जिला के दूसरे टॉपर संत अन्ना हाई स्कूल दाउदनगर पुग्गू गुमला की संध्या इंदवार ने 466 अंक प्राप्त किया है. तीसरे टॉपर में सीताराम हाई स्कूल भरनो की उत्तम कुमारी 463 व संत पात्रिक हाई स्कूल गुमला के विवेक मिंज ने 463 अंक प्राप्त किया है.
बरतन विक्रेता का बेटा बना जिला टॉपर : बसिया. प्रखंड के रामजड़ी निवासी जगदीश कंसारी का बेटा मयंक कंसारी ने जैक बोर्ड में स्टेट टॉप टेन में नौवां स्थान प्राप्त किया है. इससे परिजन काफी खुश हैं.
बधाई देने वालों का तांता लगा है. मयंक विवेकानंद विद्या मंदिर बसिया का छात्र है. मयंक का सपना आइएस बनने की है. पिता जगदीश प्रसाद बरतन बनाने व घूम-घूम कर बरतन बेच कर परिवार चलाते हैं. आजसू छात्र संघ के प्रदेश सचिव संदीप कुमार साहू ने मयंक को उसकी सफलता पर बधाई दी है.
मॉडल स्कूल ने बाजी मारी : भरनो. मैट्रिक परीक्षा में इस वर्ष मॉडल स्कूल ने बाजी मारी. मॉडल स्कूल की अंकिता केसरी 91.4%, शिशु मंदिर की करुणा रानी को 83 प्रतिशत, मॉडल स्कूल के अंबर सामी को 82.60 %, शिशु मंदिर की आरजू नाज को 82.06%, शिशि मंदिर की निकिता सिंह को 81.60%, मॉडल स्कूल के अंकित कुमार रवि को 79 प्रतिशत, शिशु मंदिर की श्यामा कुमारी को 78.20%त, मॉडल स्कूल के पंकज उरांव को 78%, मॉडल स्कूल के निशु कुमारी व रोहित कुमार महली को 71% अंक प्राप्त हुए है. उपरोक्त स्कूल के शिक्षकों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी विद्यार्थी को शुभकामना दी है.