इसे पूर्णत: बंद कर देना चाहिए. निर्णय लिया गया कि प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे पॉलिथीन बंदी अभियान में सहयोग किया जायेगा. सभी दुकानदारों से अपील की गयी कि पॉलिथीन की बिक्री बंद करें. मंगलवारी बंदी पर कहा गया कि पर्व के अवसर पर मंगलवारी बंदी के कारण आम जनता को काफी परेशानी होती है. इसे देखते हुए विशेष कैलेंडर तैयार करने का निर्णय लिया गया. यह भी निर्णय लिया गया कि कैलेंडर के मुताबिक मंगलवार को दुकानें खुली रखने की सूचना अखबार के माध्यम से दुकानदारों एवं आम जनता को दी जायेगी.
बैठक में मुख्य रूप से शौकत अली,पप्पू अग्रवाल, कृष्णा प्रसाद, अमरनाथ बामलिया, कैलाश अग्रवाल, श्यामलाल शर्मा, सुहैब शाहिद, मनोज भवानी, अमित जैन, रामनिवास प्रसाद, शिव केसरी, प्रभात कुलुकेरिया, विनोद बंसल व पीआरओ संतोष सिंह के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.