Advertisement
विशेष शिकायत काउंटर का उदघाटन
गुमला : गुमला जिला स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री जनसंवाद में शिकायत दर्ज कराने वाले लोगों की सुविधा के लिए गुरुवार को गुमला के कचहरी परिसर स्थित सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कार्यालय गुमला में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत विशेष शिकायत काउंटर बनाया गया है. काउंटर का उदघाटन गुरुवार को मुख्य अतिथि उपायुक्त श्रवण साय […]
गुमला : गुमला जिला स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री जनसंवाद में शिकायत दर्ज कराने वाले लोगों की सुविधा के लिए गुरुवार को गुमला के कचहरी परिसर स्थित सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कार्यालय गुमला में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत विशेष शिकायत काउंटर बनाया गया है.
काउंटर का उदघाटन गुरुवार को मुख्य अतिथि उपायुक्त श्रवण साय व पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने संयुक्त रूप से किया. आम जनता अब जनसंवाद केंद्र के टॉल फ्री नंबर 181 के अलावा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कार्यालय में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बनाये गये विशेष शिकायत काउंटर पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. शिकायत दर्ज कराने वाले अपना नाम, पिता का नाम, स्थायी पता, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, इ-मेल आइडी, लिंग, व्यवसाय व आयु दर्ज करा कर शिकायत कर सकते हैं.
ज्ञात हो कि पूर्व में आमजन जनसंवाद केंद्र के टॉल फ्री नंबर 181 पर शिकायत दर्ज कराते थे, लेकिन अब स्थानीय स्तर पर भी शिकायत काउंटर में शिकायत दर्ज करा सकते हैं. डीपीआरओ पंचानन उरांव ने कहा कि अभी तक एक शिकायत प्राप्त हुई है. जो भी शिकायत आयेगी, उसे सरकार तक पहुंचाया जायेगा. मौके पर हेडक्वार्टर डीएसपी इंद्रमणि चौधरी, संजय कुमार व दिनेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement