जमीन व नदी की मापी के बाद ही लिया जायेगा निर्णय
गुमला : गुमला नगर परिषद क्षेत्र के दाडूटोली नदी में घर बनाया जा रहा है. नदी के बीच में दीवार खड़ा कर दी गयी है. स्थानीय लोगों की शिकायत पर नगर परिषद ने नदी में घर बनाने पर रोक लगाने का निर्देश दिया है.
नगर परिषद के सिटी मैनेजर अनूप कुमार के निर्देश पर नप कर्मचारी सचिन स्नेही व ब्रजेश कुमार ने दाडूटोली नदी का निरीक्षण भी किया. निरीक्षण में पाया कि एक सरकारी कर्मचारी नदी का अतिक्रमण कर वहां घर बना रहा है. पूछताछ में दीवार खड़ा करने वाले व्यक्ति ने बताया कि नदी तक मेरी जमीन है.
जमीन के कागजात भी हैं, इसलिए घर बनाने के लिए दीवार खड़ा कर रहे हैं. इसपर नप के कर्मचारियों ने कहा कि जमीन व नदी की मापी के बाद ही इसमें दीवार खड़ा करें. इस संबंध में सिटी मैनेजर अनूप कुमार ने बताया कि मुहल्ले के कुछ लोगों ने नदी का अतिक्रमण कर घर बनाने की शिकायत की थी. इसके बाद जांच करायी गयी है. गुमला अंचल के माध्यम से जमीन व नदी की मापी के बाद ही घर बनेगा.