Advertisement
वन क्षेत्र में उत्कृष्ट भागीदारी लिए हुए सम्मानित
पालकोट. जन जागरूकता अभियान के तहत यूको विकास समिति पालकोट एवं वन आश्रणी क्षेत्र द्वारा शुक्रवार को वन विभाग परिसर में 82 इको विकास समिति अध्यक्षों की बैठक हुई. मुख्य अतिथि वन संरक्षक एएम शर्मा व विशिष्ट अतिथि सहायक वन संरक्षक राजेंद्र प्रसाद थे. वन क्षेत्र में उत्कृष्ट भागीदारी व जानवरों को बचाने के लिए […]
पालकोट. जन जागरूकता अभियान के तहत यूको विकास समिति पालकोट एवं वन आश्रणी क्षेत्र द्वारा शुक्रवार को वन विभाग परिसर में 82 इको विकास समिति अध्यक्षों की बैठक हुई. मुख्य अतिथि वन संरक्षक एएम शर्मा व विशिष्ट अतिथि सहायक वन संरक्षक राजेंद्र प्रसाद थे. वन क्षेत्र में उत्कृष्ट भागीदारी व जानवरों को बचाने के लिए इको विकास समिति के सदस्यों को सम्मानित किया गया. जिसमें प्रथम पालकोट के अध्यक्ष देवदंत सिंह को पांच लाख का बैंक ड्राफ्ट ,द्वितीय कोलेंग के अध्यक्ष तीजू गोप को चार लाख का ड्राफ्ट व तृतीय रायडीह के काडंग के अध्यक्ष सुशील सोरेंग को तीन लाख का बैंक ड्राफ्ट दिया गया.
अतिथियों ने कहा कि आप जंगल को आग से बचायें और अंधाधुंध कटाई को रोके. वन्य क्षेत्र के लोगों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिया जायेगा व एक वर्ष तक उनके घर तक नि:शुल्क गैस दिया जायेगा, ताकि उस क्षेत्र में जंगल की कटाई न हो. मौके पर रेंजर निरंजन प्रसाद, मंगलदेव भगत, गंदूर प्रसाद सिंह, दुर्गा महतो, छोटेलाल साहू, प्रमोद केरकेट्टा, संजय खाखा, सुभाष उरांव, राधेश्याम साहू, प्रभात कुमार, श्याम साहू, सैलिना केरकेट्टा व नकुल राम सहित वनकर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement