Advertisement
कलश यात्रा के साथ यज्ञ शुरू
बानो : कोलेबिरा प्रखंड के रामजड़ी में आयोजित तीन दिवसीय अखंड हरिकीर्तन सह यज्ञ कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया. कलश यात्रा में 251 महिलाओं ने अपनी सहभागिता निभायी. गांव स्थित नदी से महिलाओं ने कलश में जल भरा, फिर विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई कार्यक्रम स्थल पहुंची, जहां कलश स्थापित की गयी. पंडित […]
बानो : कोलेबिरा प्रखंड के रामजड़ी में आयोजित तीन दिवसीय अखंड हरिकीर्तन सह यज्ञ कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया. कलश यात्रा में 251 महिलाओं ने अपनी सहभागिता निभायी. गांव स्थित नदी से महिलाओं ने कलश में जल भरा, फिर विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई कार्यक्रम स्थल पहुंची, जहां कलश स्थापित की गयी. पंडित भरतु दुबे व प्रदीप पंडा ने पूजा-अर्चना करायी.
यजमान की भूमिका महिबर सिंह ने सह पत्नी निभायी. अखंड हरिकीर्तन में रामजड़ी, कल्हाटोली, केतुंगा, कुदाबेड़ाव लचरागढ़ सहित अन्य गांव की कीर्तन मंडलियां भाग ले रही हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में शनिचर पहान, रामेश्वर सिंह, श्याम नायक,जयमंगल भगत, लालू सिंह, केश्वर सिंह, दिनेश नायक, रमेश नायक, रमेश सिंह, रामेश्वर सिंह, इंदिरा देवी, केशवरी देवी, सरिता देवी, उमा देवी, यशोदा देवी, वीरेंद्र सिंह व विश्वंभर सिंह सहित अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement