गुमला :गुमला शहर के मधुबाला गली स्थित परफेक्शन टेलर के मालिक मोहम्मद मिन्हाज के पुत्र मोहम्मद सालिक (20) को बुधवार रात पीट-पीट कर अधमरा कर दिया गया़ . इल घटना के बाद शहर में तनाव फैल गया. बताया जा रहा है कि उसे इलाज के लिए रात में ही रांची भेजा गया. हालांकि इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि सात अप्रैल को सालिक का जन्मदिन था. एक दिन पहले ही उसकी हत्या कर दी गयी. बताया जाता है कि सालिक की हत्या प्रेम प्रसंग में की गयी है. इस मामले में तीन लोग क्रमवीर सिंह , मनोज उरांव और अरविंद लकड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस बीच पुलिस द्वारा जारी बयान के मुताबिक मोहम्मद सालिक ने मंदिर में युवती से शादी कर ली थी. युवक का कहना था कि अब वह उससे बिना पूछे कहीं नहीं जा सकती . बताया जा रहा है कि युवती रामनवमी का जुलूस देखने गयी थी. जब इस बात की जानकारी युवक को मिली तो वह युवती के पास पहुंच गया और दोनों के बीच तीखी नोक-झोक भी हुई . इस दौरान मोहम्मद सालिक का गांव के कुछ युवकों से मारपीट हो गयी है.