Advertisement
सीडीपीओ आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करें : अध्यक्ष
गुमला : महिला शिशु व सामाजिक कल्याण समिति जिला परिषद की बैठक जिला परिषद सभागार में हुई. अध्यक्षता समिति अध्यक्ष कृपालता देवी ने की. बैठक में जिप अध्यक्ष किरण माला बाड़ा ने कहा कि प्रखंड के सीडीपीओ का मुख्य दायित्व है कि वे आंगनबाड़ी केंद्र का नियमित निरीक्षण करें और आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति से […]
गुमला : महिला शिशु व सामाजिक कल्याण समिति जिला परिषद की बैठक जिला परिषद सभागार में हुई. अध्यक्षता समिति अध्यक्ष कृपालता देवी ने की. बैठक में जिप अध्यक्ष किरण माला बाड़ा ने कहा कि प्रखंड के सीडीपीओ का मुख्य दायित्व है कि वे आंगनबाड़ी केंद्र का नियमित निरीक्षण करें और आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति से अवगत हों.
केंद्रों का निरीक्षण नहीं होने के कारण कई गांव की सेविका व सहायिका द्वारा कार्य में मनमानी की जाती है. केंद्र संचालन या विभागीय किसी भी प्रकार का पत्राचार आप अगर करते हैं, तो इसकी प्रतिलिपि निश्चित रूप से जिप कार्यालय को दें. चूंकि समाज कल्याण विभाग पूर्णत : जिला परिषद के अधीन है.
समिति अध्यक्ष ने कहा कि मातृ शिशु, गर्भवती व किशोरियों के पोषाहार वितरण व उन्हें मिलने वाले लाभ को जनता तक पहुंचाना अनिवार्य है. बैठक में आंगनबाड़ी केंद्र पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. मौके पर जिप सदस्य सुबोध कुमार लाल, निर्मला कुजूर, डीपीआरओ पंचानन उरांव सहित सभी प्रखंड के सीडीपीओ व सुपरवाइजर मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement