22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नागफेनी में विवाह मंडप व प्याऊ की स्वीकृति

गुमला : सिसई प्रखंड के नागफेनी मंदिर के समीप नया विवाह मंडप बनाने व प्याऊ के निर्माण की स्वीकृति जिला परिषद गुमला से मिल गयी है. मंडप व प्याऊ का निर्माण जिला परिषद के फंड से होगा. इस संबंध में जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा ने डीसी श्रवण साय को ज्ञापन सौंप कर दोनों […]

गुमला : सिसई प्रखंड के नागफेनी मंदिर के समीप नया विवाह मंडप बनाने व प्याऊ के निर्माण की स्वीकृति जिला परिषद गुमला से मिल गयी है. मंडप व प्याऊ का निर्माण जिला परिषद के फंड से होगा. इस संबंध में जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा ने डीसी श्रवण साय को ज्ञापन सौंप कर दोनों योजनाओं की स्वीकृति के बाद काम शुरू कराने की मांग की है. अध्यक्ष ने कहा है कि नागफेनी प्राचीन धरोहरों से पटा प्रमुख स्थल है, लेकिन जो विकास होना चाहिए, वह नहीं हो सका है. ज्ञात हो कि गुरुवार के अंक में प्रभात खबर ने नागफेनी के प्राचीन धरोहरों के संरक्षण व विकास नहीं होने का समाचार प्रकाशित किया था.
समाचार छपने के बाद गुरुवार को जिला परिषद की बैठक में जिप सदस्य सुबोध कुमार लाल ने नागफेनी की उपेक्षा का मामला उठाया. श्री लाल ने डीपीओ अरुण कुमार सिंह को नागफेनी का विकास करने के लिए कहा. इसपर डीपीओ ने कहा कि आप लोग योजना की स्वीकृति देकर डीसी को पत्र लिखे, ताकि नागफेनी में विकास का काम हो सके. इसके बाद जिप अध्यक्ष ने दो योजनाओं की स्वीकृति देते हुए डीसी को पत्र लिख कर जिप के फंड से विवाह मंडप व प्याऊ बनवाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें