Advertisement
एक-दूसरे से बांटी होली की खुशी
गुमला में शांतिपूर्वक मनी होली, लोगों ने जम कर उड़ाये अबीर-गुलाल टोलियों में बंट कर लोगों ने खेली होली एसपी आवास पर सभी लोगों ने मिल कर खेली होली गुमला : गुमला जिले के सभी 12 प्रखंडों में होली धूमधाम से मनायी गयी. होली के दौरान कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. कुछ […]
गुमला में शांतिपूर्वक मनी होली, लोगों ने जम कर उड़ाये अबीर-गुलाल
टोलियों में बंट कर लोगों ने खेली होली
एसपी आवास पर सभी लोगों ने मिल कर खेली होली
गुमला : गुमला जिले के सभी 12 प्रखंडों में होली धूमधाम से मनायी गयी. होली के दौरान कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. कुछ स्थानों पर मारपीट व हुड़दंग हुआ. लेकिन लोगों की सूझबूझ से मामले को शांत कराया गया. एसपी चंदन कुमार झा के आवास पर होली खेली गयी.
इसमें सभी लोग पहुंचे और होली की मस्ती की. एसपी के साथ एएसपी सरोज कुमार, एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर, डीएसपी इंद्रमणि चौधरी सहित कई अधिकारी पहुंचे और रंग से सराबोर हुए. वहीं शहर से लेकर गांव तक कई टोलियों में बंट कर लोगों ने खूब मस्ती की. सभी लोग रंगों से भिंगे हुए थे. उत्साह चारों ओर था. होली के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. मेन रोड पर व्हाटसप ग्रुप गुमला द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर होली का जश्न मनाया. इससे पहले होलिका दहन में लोगों ने बुराई का त्याग कर सुख, शांति, अमन चैन के लिए प्रार्थना की.
चैती दुर्गा पूजा समिति ने मनायी होली : श्री चैती दुर्गा पूजा समिति गुमला के तत्वावधान में शहर के मेन रोड पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया़ इस अवसर पर समिति के लोगों ने शहर के गण्यमान्य व प्रबुद्धजनों का मुंह मीठा कराया और रंग व गुलाल लगा कर होली पर्व की बधाई दी़ मौके पर समिति के अध्यक्ष संजीव उर्वशी, सचिव सरजू प्रसाद साहू, कोषाध्यक्ष शंभु चौरसिया, राजू गुप्ता, वीरेंद्र कुमार, सुरेश मंत्री, रामनिवास प्रसाद, गुन्नू शर्मा, पवन अग्रवाल, निर्मल गोयल, लालचंद फोगला, निर्मल अग्रवाल सहित दर्जनों लोग उपस्थित थ़े
युवाओं ने की खूब मस्ती : बिशुनपुर प्रखंड में होली धूमधाम से मनी. युवाओं में खासा उत्साह देखा गया. कुछ स्थानों पर शरारती तत्वों ने हुड़दंग किया. लोगों को कुछ परेशानी हुई. हालांकि सभी जगह शांतिपूर्वक होली मनायी गयी.
जारी में शांतिपूर्वक मनी होली : जारी प्रखंड में रंगों का त्योहार होली शांतिपूर्वक मनी. कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. लोगों ने पूरे उत्साह व उमंग के साथ एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर खुशियां बांटी.
पुलिस व जनता साथ में खेली होली : चैनपुर प्रखंड में इस वर्ष होली में नया नजारा देखने को मिला. पुलिस व जनता एक साथ होली खेली. थाना परिसर में लोग जम कर नाचे. थाना प्रभारी श्याम बिहारी मांझी भी लोगों के साथ खूब मस्ती किये और रंग से सराबोर दिखे. होली के दौरान कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
भरनो में होली धूमधाम से मनी : भरनो प्रखंड में होली का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में धूमधाम से मनाया गया. विभिन्न चौक-चौराहों पर पूजा कर होलिका दहन किया गया. वहीं दूसरे दिन सुबह से ही लोग होली के रंग में डूबे रहे. नाच -न के साथ खूब मस्ती की. शाम को एक-दूसरे के घर जाकर अबीर-गुलाल लगा कर होली की बधाई दी.
बच्चों में था खासा उत्साह : ामडारा, बसिया, पालकोट, सिसई, डुमरी व घाघरा प्रखंड में होली भाईचारगी व शांतिपूर्वक मनायी गयी. कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. लोगों ने मिल कर होली की मस्ती की. बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. सभी प्रखंड क्षेत्रों में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था थी. पुलिस बल जगह-जगह पर तैनात किये गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement