Advertisement
जमीन विवाद में टांगी से काट कर हत्या
घुरन लोहरा की उसके चचेरे भाई ने की हत्या रात को जमीन विवाद को लेकर हुई थी लड़ाई जीजा पीटर लोहरा ने भाग कर बचायी जान गुमला : गुमला थाना क्षेत्र के वृंदा महुआटोली निवासी घुरन लोहरा (30 वर्ष) की उसके चचेरे भाई एतवा लोहरा ने मंगलवार दिन के दो बजे टांगी से काट कर […]
घुरन लोहरा की उसके चचेरे भाई ने की हत्या
रात को जमीन विवाद को लेकर हुई थी लड़ाई
जीजा पीटर लोहरा ने भाग कर बचायी जान
गुमला : गुमला थाना क्षेत्र के वृंदा महुआटोली निवासी घुरन लोहरा (30 वर्ष) की उसके चचेरे भाई एतवा लोहरा ने मंगलवार दिन के दो बजे टांगी से काट कर हत्या कर दी.
एतवा ने घुरन के जीजा जी डाड़टोली निवासी पीटर लोहरा को भी मारने का प्रयास किया. पर, पीटर किसी प्रकार वहां से जान बचा कर भागा. परिजनों के अनुसार जमीन विवाद में घुरन की हत्या की गयी है. जिस समय घुरन को मारा गया. आसपास काफी संख्या में लोग थे. टांगी से काटने के बाद एतवा फरार है.
घटना की सूचना पर डीएसपी इंद्रमणि चौधरी, थाना प्रभारी राकेश कुमार, पुअनि रंजीत नारायण झा पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और शव को बरामद किया. मृतक की पत्नी बंधनी देवी उर्फ मैनी ने बताया कि दोपहर में घुरन घर के समीप था. तभी एतवा टांगी लेकर आया. बिना कुछ बोले उसने टांगी से घुरन को काट दिया. इसके बाद घुरन के जीजा जी पीटर को मारने के लिए दौड़ाया. पर पीटर भाग गया. जब तक गांव के लोग जुटते. आरोपी एतवा घटनास्थल पर ही टांगी फेंक कर वहां से भाग गया. बंधनी देवी ने बताया कि सोमवार की रात खाना-पीना करने के बाद जमीन को लेकर घुरन व एतवा में कहासुनी हुई थी. उस समय एतवा ने जान से मारने की धमकी दी थी. घुरन की दो साल पहले शादी हुई है. उसका एक बेटा है.
घुरन लोहरा की हत्या उसके ही चचेरे भाई एतवा लोहरा ने जमीन विवाद में टांगी से काट कर कर दी. आरोपी फरार है. पुलिस उसे जल्द पकड़ लेगी.
इंद्रमणि चौधरी, डीएसपी, गुमला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement