Advertisement
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ का पुतला फूंका
कार्डिनल के पक्ष में उतरे गुमला के ईसाई धर्मावलंबी. गुमला : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ द्वारा धर्मगुरु कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किये जाने के विरोध में गुमला में ईसाई धर्मावलंबियों ने मंगलवार को स्थानीय टावर चौक में लक्ष्मण गिलुआ का पुतला दहन किया़ सिसई रोड स्थित पात्रिक […]
कार्डिनल के पक्ष में उतरे गुमला के ईसाई धर्मावलंबी.
गुमला : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ द्वारा धर्मगुरु कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किये जाने के विरोध में गुमला में ईसाई धर्मावलंबियों ने मंगलवार को स्थानीय टावर चौक में लक्ष्मण गिलुआ का पुतला दहन किया़ सिसई रोड स्थित पात्रिक मैदान परिसर के समीप से ईसाई धर्मावलंबियों ने लक्ष्मण गिलुआ के पुतले के साथ जुलूस निकाला और टावर चौक पहुंच कर पुतला दहन किया़ मौके पर पूर्व विधायक भूषण तिर्की ने कहा कि कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ईसाई धर्मालंबियों के धर्मगुरु हैं. किसी भी समाज के धर्मगुरु के लिए आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग करना निंदनीय है़
कैथोलिक संघ के अध्यक्ष सेत कुमार एक्का ने कहा कि एशिया के लिए यह सौभाग्य की बात है कि हमारे चैनपुर में जन्मे पले बढ़े धर्मगुरु तेलेस्फोर टोप्पो को कार्डिनल बनाया गया है. झारखंड ही नहीं, भारत देश के कई हिस्सों के विकास के लिए कार्डिनल काम कर रहे हैं. मौके पर जयंती तिर्की, फलोरा मिंज, मंजू बेक, विव्यानी लकड़ा, रजनी पुष्पा तिर्की, सुनील केरकेट्टा, पंचम कुजूर, सजीत पन्ना, अमित एक्का, विलसन मिंज, जेवियर एक्का, त्योफिल बिलुंग, वाल्टर तिग्गा, तोबियस डुंगडुंग व विलसन मुंजनी सहित काफी संख्या में इसाई धर्मावलंबी उपस्थित थ़े
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement