सरहुल पूजा हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय
गुमला शहर की सभी मुख्य सड़कों पर बनाया जायेगा तोरणद्वार
गुमला : केंद्रीय सरहुल संचालन समिति गुमला की बैठक रविवार को उरांव क्लब दुंदुरिया में हुई़ अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष पुनई उरांव ने की़ बैठक में 30 मार्च को हर्षोल्लास से शांतिपूर्ण वातावरण में सरहुल पूजा मनाने का निर्णय लिया गया़
सचिव दीपनारायण उरांव ने कहा कि सरहुल पूजा को लेकर 30 मार्च को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी़ पूरे शहर में झंडा लगाया जायेगा और सभी मुख्य सड़कों पर तोरणद्वार बनाया जायेगा़ बैठक के माध्यम से जिला प्रशासन से 30 मार्च को दिन के एक बजे से लेकर शाम साढ़े छह बजे तक शहर में छोटे-बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने,सभी सरना पूजा स्थलों की साफ-सफाई कराने व पेयजल की व्यवस्था कराने की मांग की गयी़
बैठक में श्रीरामनवमी पूजा पर भी चर्चा की गयी और पांच अप्रैल को श्रीरामनवमी जुलूस के दौरान पालकोट रोड शारदा कांप्लेक्स के समीप समिति की ओर से जुलूस का स्वागत करने व जुलूस में शामिल लोगों के लिए चना व पानी की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया़ समिति की आगामी बैठक 19 मार्च को होगी़ मौके पर सोमनाथ उरांव, सागर उरांव, जयप्रकाश उरांव, मंगलाचरण उरांव, हंदू भगत, खुदी भगत दु:खी, सुखबिहारी उरांव, कमल उरांव, महादीप कच्छप, करमचंद्र उरांव, रामलाल उरांव, राजेश उरांव, गुलाबचंद्र उरांव, गौरी किंडो, महावीर उरांव, सुखराम उरांव, बसंत उरांव, तेंबू उरांव, प्रदुम्न उरांव, सोमनाथ भगत, जगदीप उरांव, अजीत भगत, बालमती उरांव सहित कई लोग उपस्थित थ़े