गुमला : रांची में 16 व 17 फरवरी को आयोजित मोमेंटम झारखंड में चेंबर ऑफ काॅमर्स गुमला का एक प्रतिनिधिमंडल शामिल होने के लिए रांची रवाना होगा. जिसमें चेंबर अध्यक्ष अमित माहेश्वरी, सचिव हिमांशु केसरी, महेश लाल, पीआरओ राजेश लोहानी व कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद सब्बू शामिल हैं.
अध्यक्ष ने कहा कि मोमेंटम झारखंड राज्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा. राज्य से लोगों का पलायन रूकेगा. इस संबंध में डीसी के साथ विकास भवन में बैठक हुई है. 16 फरवरी को विकास भवन में 10 बजे से मोमेंटम झारखंड का सीधा प्रसारण देखने के लिए चेंबर सदस्यों व गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया है.
चर्म रोग विशेषज्ञ 19 को गुमला में : गुमला. चर्म व कुष्ठ रोग विशेषज्ञ डॉ सरोज राय 19 फरवरी को 10 बजे से एक बजे तक पालकोट रोड स्थित निलेश मेडिकल हॉल में मरीजों की जांच करेंगी. जानकारी डीएन ने दी.