22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेली जतरा आज, सीएम होंगे शामिल

प्रधानमंत्री के भाई होंगे मुख्य अतिथि रंगारंग नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे गुमला : छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज द्वारा शनिवार को प्रस्तावित वार्षिक तेली जतरा सह सामूहिक विवाह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. जतरा में 23 जोड़ी गरीब, अनाथ, असहाय व जरूरतमंद कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया जायेगा. विवाह मंडप का उदघाटन 9.30 बजे […]

प्रधानमंत्री के भाई होंगे मुख्य अतिथि
रंगारंग नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे
गुमला : छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज द्वारा शनिवार को प्रस्तावित वार्षिक तेली जतरा सह सामूहिक विवाह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. जतरा में 23 जोड़ी गरीब, अनाथ, असहाय व जरूरतमंद कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया जायेगा.
विवाह मंडप का उदघाटन 9.30 बजे उपायुक्त श्रवण साय व पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा करेंगे. वहीं अपराह्न एक बजे जतरा का उदघाटन सीएम रघुवर दास करेंगे. जतरा में सीएम सहित पीएम नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज भाई मोदी, छत्तीसगढ़ के सांसद लखनलाल साहू व असम डिब्रुगढ़ के सांसद रामेश्वर तेली मुख्य रूप से शिरकत करेंगे. अतिथियों का स्वागत सुषमा नाग की टीम करेगी. जतरा के संयोजक राधामोहन साहू व जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर साहू ने बताया कि जतरा में अइरसा, धुतु, पीठा व मुरही लड्डु सहित छोटानागपुर के प्रसिद्ध व्यंजनों की भरपूर व्यवस्था होगी. वहीं हुलास महतो व आरती देवी सहित झारखंड के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रंगारंग नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा.
मौके पर दीपक साहू, विजय कुमार साहू, कलिंद्र साहू, शिवचरण साहू, प्रमिला देवी, हीरा साहू, मुनेश्वर साहू, भूपन साहू, उदासन नाग, विजय साहू, विकास कुमार साहू, लीलांबर साहू, माणिकचंद साहू, हीरालाल साहू, महेश लाल, नीलांबर कुमार, रामकृष्ण साहू, रामेश्वर साहू, हफींद्र साहू, शिवजतन साहू, गजेंद्र साहू, गणेश साहू, बसंती साहू, अलखपति देवी, आरती देवी, सुमित्रा देवी, देवंती देवी, किशोर साहू, अमरनाथ, बलभद्र साहू, धृतकिशोर साहू, बितु साहू, गजाधर साहू, छेदी साहू, जगदीश साहू, दयाल साहू, महेश कुमार लाल, पंकज साहू व संजय साहू सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें