31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यार्थी हर चुनौती के लिए तैयार रहें : फादर रामू

संत पात्रिक स्कूल की नयी पहल मैट्रिक के परीक्षार्थियों की परीक्षा की तैयारी के लिए क्विज का आयोजन गुमला : संत पात्रिक उच्च विद्यालय गुमला ने मैट्रिक के विद्यार्थियों की परीक्षा की तैयारी को लेकर एक नयी पहल की है. विद्यार्थियों के बीच क्विज का आयोजन हुआ. विद्यार्थी के बीच गेट अहेड क्विज हुआ. गणित, […]

संत पात्रिक स्कूल की नयी पहल
मैट्रिक के परीक्षार्थियों की परीक्षा की तैयारी के लिए क्विज का आयोजन
गुमला : संत पात्रिक उच्च विद्यालय गुमला ने मैट्रिक के विद्यार्थियों की परीक्षा की तैयारी को लेकर एक नयी पहल की है. विद्यार्थियों के बीच क्विज का आयोजन हुआ. विद्यार्थी के बीच गेट अहेड क्विज हुआ. गणित, विज्ञान और अंगरेजी विषय पर आयोजित क्विज में कक्षा 10वीं के विद्यार्थी शामिल हुए़
इन्हें चार भागों में विभाजित कर क्विज कराया गया़ इसमें प्रथम स्थान पर फेजुल रजा, पुरुषोत्तम साहू, विवेक मिंज, संजय उरांव, मनीषा तिर्की ग्रुप, द्वितीय अनुपमा सोरेंग, सुशांति कुमारी, सोनाली लकड़ा, एलिस केरकेट्टा, मनीषा कुमारी तथा तृतीय स्थान पर प्रियंका लकड़ा, ज्योति कुमारी, जुनाली तिग्गा, सुशांति तिग्गा, तेजस्वी भगत ग्रुप रहा़ विद्यालय के प्राचार्य फादर रामू भिंसेंट मिंज ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया और हर चुनौती के लिए तैयार रहने के लिए प्रेरित किया़
उन्होंने कहा कि यह महज एक क्विज नहीं, बल्कि आप लोगों के मैट्रिक परीक्षा की तैयारी है़ विद्यालय की तरह ही घर पर भी नियमित रूप से पढ़ाई करे़ं सफलता जरूर मिलेगी़ फादर ने कहा, समय कम है और आपको परीक्षा की लंबी तैयारी करनी है. इसलिए जो समय बचा है.
उसका सदुपयोग करें. आप प्रयास करें कि ग्रुप डिस्कशन के माध्यम से तैयारी करें. इससे होगा कि आप जो तैयारी करेंगे, उसका रिजल्ट अच्छा मिलेगा. क्विज को सफल बनाने में विलसन लकड़ा, फादर अमृत, फादर पौल, फादर रंजीत, एंटीना, कांता, संतोष, रवि, अजीत, सुशील, मधु, जीवंती, विभा, कुणाल, शशि, रोजालिया, सरोजनी, दिलेश्वर, प्रेम आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सराहनीय भूमिका निभायी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें