28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरोहित बनना ईश्वर का सबसे बड़ा वरदान

कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग पहुंचे मालाबार व दिल्ली के भी पुरोहित मौजूद थे गुमला : गुमला के संत पात्रिक महागिरजाघर में उपयाजक एम्मानुएल केरकेट्टा का पुरोहिताभिषेक हुआ. इस अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. सबसे पहले गुमला धर्मप्रांत के बिशप पॉल लकड़ा की अगुवाई में पुरोहिताभिषेक की धर्म विधि हुई. सहायक अधिष्ठाता […]

कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग पहुंचे
मालाबार व दिल्ली के भी पुरोहित मौजूद थे
गुमला : गुमला के संत पात्रिक महागिरजाघर में उपयाजक एम्मानुएल केरकेट्टा का पुरोहिताभिषेक हुआ. इस अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. सबसे पहले गुमला धर्मप्रांत के बिशप पॉल लकड़ा की अगुवाई में पुरोहिताभिषेक की धर्म विधि हुई. सहायक अधिष्ठाता के रूप में गुमला के विकर जनरल फादर सीप्रियन कुल्लू, मालाबार प्रोविंस के फादर जोसेफ एलामपरायील, कर्मेल धर्मसमाज के फादर आनंद व दिल्ली प्रोविंस के प्रोविंशयल फादर अगस्टीन मंगलातील थे.
बिशप की अगुवाई में उपयाजक एम्मानुएल का हस्तरोपण, पवित्र तेल मालिश, शांति चुंबन सहित सात विधियों द्वारा अभिषेक किया गया. पिता अम्ब्रोस केरकेट्टा व मां सिसिलिया इंदवार ने अपने बेटे एम्मानुएल का हाथ बिशप के हाथ में सौंपते हुए कलीसिया की सेवा के लिए समर्पित किया. मौके पर बिशप ने अपने संदेश में कहा कि पुरोहित बनना ईश्वर का सबसे बड़ा वरदान है. पुरोहित पूर्ण रूप से ईश्वर पर समर्पित हो जाते हैं और ईश्वर का चरवाहा बन कर कलीसिया के लिए कार्य करते हैं. पुरोहित ईश्वर और मनुष्य के बीच की कड़ी है.
मनुष्यों के बीच ईश्वर के सुसमाचार को पहुंचाने के लिए पुरोहित एक कड़ी के रूप में कार्य करता है. पुरोहित बन कर समाज के लिए काम करना पुण्य का काम है. मौके पर फादर जेरोम एक्का, फादर जॉन अलबर्ट बाड़ा, फादर विजय, फादर सीप्रियन केरकेट्टा, फादर प्रदीप, फादर जॉन एक्का सहित कई लोग थे. इससे पहले लड़कियों ने बिशप व पुरोहितों को प्रवेश गान के साथ परिघाते हुए वेदी तक लाये. कोयर दल ने प्रभु के गीत प्रस्तुत किये.
कैथोलिक संघ की अहम भूमिका थी
पुरोहिताभषेक कार्यक्रम को सफल बनाने में कैथोलिक संघ के तीनों इकाईयां काथलिक सभा, महिला संघ एवं युवा संघ की भूमिका अहम रही. मौके पर सभानेत्री जयंती तिर्की, उपसभानेत्री रजनी पुष्पा तिर्की, उपसचिव मंजू बेक, इरीना मिंज, लीली कल्याणी मिंज, विद्यानी लकड़ा, सिस्टर मेरी डांग, अध्यक्ष सेत कुमार एक्का, उपाध्यक्ष जेवियर एक्का, महासचिव इरेनियुस मिंज, पात्रिक कुजूर, रोबर्ट टोप्पो, थेओदोर खलखो, किशोर खलखो, फिलिप टोप्पो, बेरनार्ड, टोप्पो फादर जेरोम एक्का, फादर अमृत मिंज सहित दाउदनगर, संत पात्रिक छात्रावास, लीवंस छात्रावास, दीपनगर, डुमरटोली, लोयोलानगर, खड़िया पाड़ा के लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें