21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन पांच को

आठ जनवरी को जिला मुख्यालय में थाली बजा कर करेंगे विरोध प्रदर्शन. गुमला : नोटबंदी के खिलाफ गुमला जिला कांग्रेस कमेटी पांच जनवरी को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेगी. यह जानकारी जिला अध्यक्ष शिवकुमार भगत ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. श्री भगत ने कहा कि नोटबंदी के कारण पूरे देश में लोगों को […]

आठ जनवरी को जिला मुख्यालय में थाली बजा कर करेंगे विरोध प्रदर्शन.
गुमला : नोटबंदी के खिलाफ गुमला जिला कांग्रेस कमेटी पांच जनवरी को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेगी. यह जानकारी जिला अध्यक्ष शिवकुमार भगत ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. श्री भगत ने कहा कि नोटबंदी के कारण पूरे देश में लोगों को परेशानी हुई है. यहां तक चार लोगों मौत भी हो चुकी है.
आठ नवंबर 2016 के बाद पलामू के शिवपुर पंचायत स्थित रामबांध निवासी रामचंद्र पासवान की मोहम्मदगंज के एसबीआइ शाखा, जमशेदपुर के बीएड के छात्र बिंदु सिंह की ग्रामीण बैंक, गोड्डा की रशीदा खातून की एसबीआइ शाखा दीघा और सिसई गुमला में बीएन ठाकुर की विधवा की यूबीआइ बैंक एटीएम में लाइन में खड़ा रहने से मौत हो चुकी है. श्री भगत ने बताया कि आर्थिक मामलों के जानकारों के अनुसार आने वाली भयावाह स्थिति का अंदाजा लगाना अभी मुश्किल है. आने वाले समय में देश की अर्थव्यवस्था में भारी गिरावट की आशंका है.
इसके विरोध में राष्ट्रीय कांग्रेस पांच जनवरी को पूरे देश में प्रदर्शन करेगा. वहीं आठ जनवरी को थाली बजा कर विरोध प्रदर्शन करेंगे. श्री भगत ने कहा कि भाजपा सरकार के शासन में दिनोंदिन महंगाई बढ़ते जा रही है, लेकिन भाजपा सरकार को जनता की परेशानी से कोई मतलब नहीं है. देश में कांग्रेस की भी सरकार रही है, लेकिन कांग्रेस ने जनता को महंगाई के बोझ तले दबने नहीं दिया. वहीं भाजपा सरकार शासन में आते ही पूजीपंतियों को लाभ पहुंचाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें