गुमला : 21 फरवरी से शुरू होने वाली मैट्रिक और 22 फरवरी से इंटर की परीक्षा की गुमला जिला में तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस वर्ष 136 उच्च विद्यालयों के 17,174 परीक्षार्थी मैट्रिक व 8237 परीक्षार्थी इंटर की परीक्षा में शामिल होंगे.
जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा केंद्र निर्धारित कर लिया गया है. जिसमें जिला के अलावा प्रखंड स्तर पर भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जिला स्तर पर कार्तिक उरांव महाविद्यालय गुमला, महिला महाविद्यालय गुमला, संत इग्नासियुस हाई स्कूल गुमला, उसरुलाइन कॉन्वेंट हाई स्कूल गुमला, संत पात्रिक स्कूल गुमला, एसएस बालक हाई स्कूल गुमला, एसएस बालिका हाई स्कूल गुमला, लुथेरान हाई स्कूल गुमला को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
जबकि प्रखंड स्तर पर लुथेरान स्कूल चैनपुर, संत अन्ना बालिका स्कूल चैनपुर, बरवे उच्च विद्यालय चैनपुर, संत तुलसीदास विद्यालय सिसई, माघी बालिका स्कूल सिसई, आश्रम आवासीय विद्यालय सिसई, राजकीयकृत बालक मध्य विद्यालय सिसई, उत्क्रमित स्कूल सिसई, हाई स्कूल बसिया, संत जोसेफ हाई स्कूल कोनबीर नवाटोली, उसरुलाइन कॉन्वेंट बालिका स्कूल कोनबीर नवाटोली, एसएस+2 हाई स्कूल घाघरा, संत युद्ध हाई स्कूल नवडीहा घाघरा, एसएस+2 हाई स्कूल बिशुनपुर व आवासीय बालिका उच्च विद्यालय चापाटोली को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
जिला स्तर पर बने परीक्षा केंद्र में 6409 परीक्षार्थी तथा प्रखंड स्तर पर बने परीक्षा केंद्र में 10765 परीक्षार्थी मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं इंटर की परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में चार परीक्षा केंद्र तथा प्रखंड स्तर पर सिसई में दो और चैनपुर, बसिया व घाघरा प्रखंड में क्रमश: एक-एक परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
जिसमें जिला स्तर पर कार्तिक उरांव महाविद्यालय गुमला, उसरुलाइन कॉन्वेंट हाई स्कूल गुमला, एसएस+2 हाई स्कूल, संत इग्नासियुस हाई स्कूल गुमला तथा प्रखंड स्तर पर माघी बालिका उच्च विद्यालय सिसई, संत जोसेफ उच्च विद्यालय कोनबीर नवाटोली, संत युद्ध उच्च विद्यालय नवाडीह घाघरा व लुथेरान हाई स्कूल चैनपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इस वर्ष इंटर की परीक्षा में कला संकाय से 5866, विज्ञान संकाय से 1423 तथा वाणिज्य संकाय से 946 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.