31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि संरक्षण से बने तालाबों की होगी जांच

गुमला : भूमि संरक्षण विभाग गुमला द्वारा अब तक किये गये सभी तालाबों के जीर्णोद्धार कार्यों की जांच विशेष जांच दल द्वारा की जायेगी. इस दल में सांसद व विधायक के साथ-साथ उपायुक्त के निर्देश पर नियुक्त विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता शामिल होंगे. इस आशय का निर्णय उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित भूमि संरक्षण […]

गुमला : भूमि संरक्षण विभाग गुमला द्वारा अब तक किये गये सभी तालाबों के जीर्णोद्धार कार्यों की जांच विशेष जांच दल द्वारा की जायेगी. इस दल में सांसद व विधायक के साथ-साथ उपायुक्त के निर्देश पर नियुक्त विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता शामिल होंगे.

इस आशय का निर्णय उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित भूमि संरक्षण विभाग व जिला मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के लिए लाभुक चयन की बैठक में लिया गया. विधायक शिवशंकर उरांव की उपस्थिति में उपायुक्त श्रवण साय ने बैठक की अध्यक्षता की गयी. बैठक में भूमि संरक्षण विभाग द्वारा तालाब जीर्णोद्धार, डीप बोरिंग व निजी तालाब की खुदाई के लिए लाभुक का चयन किया जाना था, लेकिन तकनीकी खामियों के कारण लाभुक चयन के कार्य को अगली बैठक तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. जिला मत्स्य विभाग द्वारा संचालित वेद व्यास आवास योजना व मछुआ आवास योजना के लाभुकों का चयन बैठक में किया गया.

गुमला जिला में वेद व्यास योजना अंतर्गत 16 लाभुकों व मछुआ आवास योजना अंतर्गत 14 लाभुकों का चयन कर शेष लाभुकों का चयन अगली बैठक तक के लिए स्थगित कर दिया गया. बैठक में उपायुक्त ने भूमि संरक्षण विभाग को डीप बोरिंग के लिए विभागीय मार्ग दर्शन प्राप्त करने का निर्देश दिया. मौके पर जिला मत्स्य पदाधिकारी सीमा कुमारी कुजूर, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी विजय आनंद, जिला भाजपा अध्यक्ष सविंद्र कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि प्रतिमा देवी व सतीश प्रसाद उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें