Advertisement
अनियमितता का आरोप, जांच की मांग
गुमला. विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव के पैतृक गांव अंबाटोली-चैलीटोली में करीब साढ़े तीन किमी तक निर्माणाधीन सड़क में घटिया स्तर की सामग्री का उपयोग करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. लाखों रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास स्वयं श्री उरांव ने किया है. सड़क का निर्माण कार्य देख कर ग्रामीण […]
गुमला. विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव के पैतृक गांव अंबाटोली-चैलीटोली में करीब साढ़े तीन किमी तक निर्माणाधीन सड़क में घटिया स्तर की सामग्री का उपयोग करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है.
लाखों रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास स्वयं श्री उरांव ने किया है. सड़क का निर्माण कार्य देख कर ग्रामीण नाखुश हैं. मुकेश साहू, धनपति सिंह, रामधारी सिंह, हरिहर, मंसूर मीर, रयुब शाह, बिरजू सिंह, शंकर, मणि व संजय आदि ग्रामीणों ने बताया कि सड़क का शिलान्यास दो फरवरी 2016 को हुआ है.
सड़क पर कई स्थानों पर पुलिया निर्माण भीहोना है, लेकिन पहले से बनी पुलिया की मरम्मत कर सड़क चौड़ा कर दिया गया है. सड़क निर्माण में मिट्टी, डस्ट और हल्का बोल्डर का प्रयोग किया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष भी सड़क निर्माण कार्य में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं, जिस कारण ठेकेदार मनमानी कर जैसे-तैसे सड़क बनाने में लगा हुआ है. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की जांच कराने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement