19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : छात्र संघ चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी

गुमला : आदिवासी छात्र संघ द्वारा छात्र संघ चुनाव के सभी पदों के लिए प्रत्याशियों का चयन कर लिया गया है. इसका निर्णय बैठक कर लिया गया है. संघ के जिलाध्यक्ष अशोक भगत ने कहा कि छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए सुनील लकड़ा, सचिव देवकुमार उरांव, उपाध्यक्ष दयानंद उरांव, उप सचिव नीरज […]

गुमला : आदिवासी छात्र संघ द्वारा छात्र संघ चुनाव के सभी पदों के लिए प्रत्याशियों का चयन कर लिया गया है. इसका निर्णय बैठक कर लिया गया है. संघ के जिलाध्यक्ष अशोक भगत ने कहा कि छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए सुनील लकड़ा, सचिव देवकुमार उरांव, उपाध्यक्ष दयानंद उरांव, उप सचिव नीरज मिंज व संयुक्त सचिव के लिए संगीता बाड़ा को अछांस प्रत्याशी बनायेगा.
जिलाध्यक्ष ने कहा कि सभी पदों में अछांस प्रत्याशियों की जीत के लिए बैठक कर रणनीति तैयार की जा रही है. प्रत्याशी चुनाव प्रचार-प्रसार में लग गये है. वहीं बैठक में सीएनटी व एसपीटी एक्ट संशोधन अध्यादेश का पुरजोर विरोध किया गया. निर्णय लिया गया कि एक्ट में संशोधन का विरोध करते हुए पुरजोर तरीके से संशोधन को वापस लेने तक आछसं आंदोलन करेगा. मौके पर महासचिव संजय भगत, प्रवक्ता पवन भगत, पूर्व जिलाध्यक्ष रामावतार भगत, महाबीर मिंज, संजय किंडो उर्फ डीसी, मंगलेश्वर भगत, अभिषेक लकड़ा, जगनी कुमारी, रजनी कुमारी, संगीता बाड़ा, प्रमोद उरांव, बिरसु उरांव व संतोष टोप्पो सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें