31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पवित्र कामों से कलीसिया को मजबूत करें

कामडारा : प्रखड क्षेत्र के संत अलोइस चर्च कुदा (पोकला) का पल्ली दिवस रविवार को धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर चर्च में पल्ली पुरोहित सह मुख्य अनुष्ठाता फादर गाब्रियल सुरीन के नेतृत्व में पवित्र मिस्सा बलिदान किया गया. फादर गाब्रियल ने कहा कि बपतिस्मा के बाद हम सभी कलिसिया के अंग बन गये […]

कामडारा : प्रखड क्षेत्र के संत अलोइस चर्च कुदा (पोकला) का पल्ली दिवस रविवार को धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर चर्च में पल्ली पुरोहित सह मुख्य अनुष्ठाता फादर गाब्रियल सुरीन के नेतृत्व में पवित्र मिस्सा बलिदान किया गया. फादर गाब्रियल ने कहा कि बपतिस्मा के बाद हम सभी कलिसिया के अंग बन गये हैं. अब अपने जीवन द्वारा इस कलीसिया के पवित्र कामों को आगे बढ़ाते हुए पल्ली को मजबूत करना है और आगे बढ़ाना है. फादर गाब्रियल ने कहा कि पवित्र मिस्सा धार्मिक अनुष्ठान से हमें परमपिता परमेश्वर को प्राप्त करने में मदद मिलती है.

हमें बाइबल के सभी वचनों को अपने जीवन में आत्मसात करने और अपने जीवन में उतारने की जरूरत है. चर्च में मिस्सा पूजा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर पल्ली सहायक पुरोहित अजीत केरकेट्टा, दानियल बरला, इलियस कंडुलना, बिपिन किशोर केरकेट्टा, विलियम, फिलिप, जॉर्ज, सिस्टर सुपिरियर अलमा जॉर्ज व रीता कुल्लू उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें