Advertisement
50 लाख का व्यवसाय प्रभावित
परेशानी. 500 व 1000 के नोट भंजाने के लिए घूमते रहे लोग दुर्जय पासवान गुमला : 500 व 1000 रुपये के नोट बंद होते ही गुमला जिले में कई लोगों की नींद उड़ गयी है. खास कर बड़े व्यवसायी, ठेकेदार, इंजीनियर यहां तक की पंचायत सेवक भी परेशान हैं. मंगलवार की रात गुजरी और बुधवार […]
परेशानी. 500 व 1000 के नोट भंजाने के लिए घूमते रहे लोग
दुर्जय पासवान
गुमला : 500 व 1000 रुपये के नोट बंद होते ही गुमला जिले में कई लोगों की नींद उड़ गयी है. खास कर बड़े व्यवसायी, ठेकेदार, इंजीनियर यहां तक की पंचायत सेवक भी परेशान हैं. मंगलवार की रात गुजरी और बुधवार की सुबह हुई. लोग 500 व 1000 रुपये के नोट भंजाने को लेकर घूमते नजर आये.
लेकिन छोटे दुकानदारों ने नोट लेने से इनकार कर दिया. यहां तक कि बड़े दुकानदारों ने भी नोट नहीं लिया. एक अनुमान के अनुसार, गुमला जिले में 50 लाख रुपये से अधिक का व्यवसाय प्रभावित हुआ है. चेंबर ऑफ काॅमर्स गुमला के अध्यक्ष अमित महेश्वरी व सचिव हिमांशु केसरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ही देश के अंदर अचानक जो सर्जिकल स्ट्राइक किया है, वह स्वागत योग्य है. इससे निश्चित रूप से भ्रष्टाचार व कालेधन पर रोक लगेगा. लेकिन अचानक 500 व 1000 रुपये के नोट बंद करने से बाजार व व्यवसाय पर असर पड़ा है. चेंबर से 650 से अधिक व्यापारी जुड़े हुए हैं. व्यवसाय पर सीधा असर पड़ा है.
नोट लेने से दुकानदारों ने इनकार किया : प्रभात खबर ने नोट बंद होने से बाजार की स्थिति का जायजा लिया. इस क्रम में व्यापारिक प्रतिष्ठान के दुकानदार 500 व हजार रुपये के नोट को लेने में आनाकानी करते नजर आये. किसी दुकानदार ने कहा कि इतना बड़ा नोट का चेंज नहीं है. किसी ने खरीदारों से कहा कि 700 रुपये तक सामान खरीदियेगा, तब तो हम देंगे, नहीं तो हम नहीं दे पायेंगे. वहीं अस्पताल के नजदीक दवा दुकानों के दुकानदार भी एक हजार व 500 रुपये के नोट पर दवा देने में आनाकानी करते नजर आये. पेट्रोल पंपों में भी पोस्टर चिपका दिया गया. 500 व 1000 रुपये का नोट देने पर उतनी ही राशि की तेल भी लेना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement