31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इ-पोस से रुकेगी कालाबाजारी

15 नवंबर से ऑनलाइन होगी इ-पोस मशीन गुमला : अब राशन डीलर तेल, चावल, चीनी व अन्य सामग्री की कालाबाजारी नहीं कर सकेंगे. लोगों को अब पूरा राशन मिलेगा. अगर डीलर कोई गड़बड़ी करते हैं, तो वे पकड़े जायेंगे, क्योंकि सरकार इ-पॉस मशीन से राशन बांटने जा रही है. गुमला जिले में इ-पॉस मशीन से […]

15 नवंबर से ऑनलाइन होगी इ-पोस मशीन
गुमला : अब राशन डीलर तेल, चावल, चीनी व अन्य सामग्री की कालाबाजारी नहीं कर सकेंगे. लोगों को अब पूरा राशन मिलेगा. अगर डीलर कोई गड़बड़ी करते हैं, तो वे पकड़े जायेंगे, क्योंकि सरकार इ-पॉस मशीन से राशन बांटने जा रही है.
गुमला जिले में इ-पॉस मशीन से राशन बांटने की शुरुआत झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर 15 नवंबर से होगी. जिला आपूर्ति विभाग गुमला द्वारा जिले के 711 राशन डीलरों को ई-पॉस मशीन उपलब्ध करा दी गयी है. वहीं किस प्रकार मशीन से राशन का वितरण करना है, इसका भी प्रशिक्षण दिया गया है. अब किसी लाभुक का राशन कोई दूसरा लाभुक डीलर के यहां से उठा नहीं सकता है. राशन लेने के लिए लाभुक को स्वयं डीलर के पास जाना होगा. लाभुक का नाम इ-पॉस मशीन में होने पर ही उसे राशन दिया जायेगा. लाभुकों का राशन कार्ड के साथ आधार सीडिंग भी होना अनिवार्य है.
डीसी ने इ-पोस मशीन की जानकारी ली
मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में डीसी श्रवण साय ने आपूर्ति विभाग के अधिकारी व कर्मी को बुला कर इ-पॉस मशीन के संचालन की जानकारी ली. डीसी ने हर एक सिस्टम के बारे में पूछा, ताकि जब डीसी क्षेत्र भ्रमण में निकले, तो डीलरों से इ-पॉस मशीन से राशन बांटने की जानकारी ले सके.
अक्तूबर का राशन 10 नवंबर तक बांटें
डीसी श्रवण साय ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी अजीत तिर्की को 10 नवंबर तक अक्तूबर माह का राशन सामग्री बांट कर खत्म को कहा है, ताकि हर हाल में 15 नवंबर तक ई-पॉस मशीन से राशन सामग्री बांटने की प्रक्रिया का उदघाटन किया जा सके. डीसी ने सभी लाभुकों से अक्तूबर माह की राशन सामग्री 10 नवंबर तक संबंधित डीलर से संपर्क कर उठाने की अपील की है.
डीलर मोबाइल बंद नहीं रखेंगे
डीसी ने निर्देश जारी किया है कि कोई भी राशन डीलर अपने मोबाइल फोन का स्विच ऑफ नहीं करके रखेंगे. कभी भी डीलर के मोबाइल फोन पर संपर्क कर उनसे जानकारी ली जा सकती है. इसके लिए गुमला में एक कंट्रोल रूम खुलेगा, जहां से आपूर्ति विभाग के कर्मी राशन डीलरों से संपर्क में रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें