Advertisement
अनाथ बहनों ने सहयोग मांगा
डीसी के जनता दरबार में मुखिया पर घूस मांगने का आरोप हादसे में चार अंगुली कटे नेशाम ने डीसी से मांगी है नौकरी गुमला : गुमला प्रखंड के असनी गांव की जावा पन्ना व मेनका पन्ना दो अनाथ मासूम बच्चियों ने उपायुक्त श्रवण साय से मदद की गुहार लगायी है. डीसी के जनता दरबार में […]
डीसी के जनता दरबार में मुखिया पर घूस मांगने का आरोप
हादसे में चार अंगुली कटे नेशाम ने डीसी से मांगी है नौकरी
गुमला : गुमला प्रखंड के असनी गांव की जावा पन्ना व मेनका पन्ना दो अनाथ मासूम बच्चियों ने उपायुक्त श्रवण साय से मदद की गुहार लगायी है. डीसी के जनता दरबार में मदद की आस से पहुंची जावा पन्ना फिलहाल यूसी बालिका हाई गुमला में 12वीं कक्षा व छोटी बहन मेनका पन्ना लुथेरान उच्च विद्यालय गुमला में दसवीं की छात्र है. जावा व मेनका कुल चार भाई-बहन हैं. पिता छोटेया पन्ना की काफी पहले मृत्यु हो चुकी है, जबकि मां सुकरो देवी की हाल में ही मृत्यु होने के उपरांत चारों भाई-बहन अनाथ हो चुके हैं. घर में कुछ दिनों के लिए राशन शेष है. उपायुक्त दोनों बहनों की व्यथा सुन कर भावुक हो उठे और संबंधित पदाधिकारियों को तत्काल ही दोनों बहनों की मदद करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. वहीं भरनो प्रखंड के अंबवा के नेशाम अंसारी ने दुर्घटना में अपनी चार अंगुली कट जाने के बाद असहाय होने और नौकरी के लिए उपायुक्त से गुहार लगायी है.
चैनपुर प्रखंड के मालम पंचायत अंतर्गत तिगावल व डांड़टोली की महिलाओं ने मालम मुखिया सामुवेल द्वारा शौचालय निर्माण में तीन-तीन हजार रुपया घूस लेने का आरोप लगाया.
हुरहुरिया गढ़टोली की पुनी देवी द्वारा राशन कार्ड निर्माण, चाहा बरहा टोली की प्रेमलता कुजूर द्वारा राशन कार्ड निर्माण, खरका की वयोवृद्धा रूपनी देवी द्वारा वृद्धावस्था पेंशन, सरित सरोज कुजूर द्वारा नौकरी, रायडीह प्रखंड के तेलैया ग्राम के ग्रामीणों द्वारा जलमीनार निर्माण, श्री रामरेखा धाम विकास समिति द्वारा 12 नवंबर से 15 नवंबर तक कार्तिक पूर्णमासी मेला के लिए मांझाटोली से मोकरा कोंडरा होते हुए रामरेखा धाम पथ की मरम्मत की मांग उपायुक्त से की गयी. उपायुक्त ने सभी फरियादियों की फरियाद को सुनने के उपरांत संबंधित पदाधिकारियों को मामले के निबटारे के लिए दिशा-निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement