खाने पीने का भी सामान जला है
गरीब किसान है निमई राम
परिवार के लोग बाजार गये थे
पालकोट (गुमला) : पालकोट प्रखंड के बंगाली टोली निवासी निमई राम का घर जल कर राख हो गया. घर में रखा हर एक सामान जल गया. आगजनी की घटना ने निमई राम के परिवार को बेघर कर दिया है. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. जिस समय आग लगी, उस समय घर पर कोई नहीं था. परिवार के लोग बाजार व पड़ोसी के घर गये थे. घटना सोमवार की शाम साढ़े छह बजे की है.
मंगलवार को निमई राम पालकोट बीडीओ अमित बेसरा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है. उसने मुआवजा की मांग करते हुए घर बनवाने की मांग की है. बीडीओ ने कर्मचारी को जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है. निमई ने बताया कि सोमवार को वह बाजार गया था. घर के अन्य सदस्य पड़ोसियों के घर गये थे, तभी शॉर्ट सर्किट हुआ और पूरा घर जल गया. इसमें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.