Advertisement
मजदूर की हत्या कर शव को कुआं में डाला
गुमला : गुमला शहर के बड़ाइक मुहल्ला निवासी 35 वर्षीय लक्ष्मीकांत होता का शव शुक्रवार को पुलिस ने मुहल्ले के ही कुएं से बरामद किया. होता 26 अक्तूबर से रहस्यमय ढंग से गायब था. वह मजदूरी करता था. इस संबंध में दो नवंबर को गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था. उसकी मां सिद्धेश्वरी देवी […]
गुमला : गुमला शहर के बड़ाइक मुहल्ला निवासी 35 वर्षीय लक्ष्मीकांत होता का शव शुक्रवार को पुलिस ने मुहल्ले के ही कुएं से बरामद किया. होता 26 अक्तूबर से रहस्यमय ढंग से गायब था. वह मजदूरी करता था. इस संबंध में दो नवंबर को गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था. उसकी मां सिद्धेश्वरी देवी ने कहा है कि उसके बेटे की हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया गया है.
जमीन पर कब्जा करने के ख्याल से लक्ष्मी को मारा गया है. 15 साल पहले लक्ष्मी के पिता चतुर होता की भी हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया गया था. इधर, पोस्टमार्टम के बाद होता के शव को परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस के अनुसार, होता शराब के नशे में कुएं में गिरा या उसकी हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया गया, यह जांच के बाद ही पता चल पायेगा. शव क्षत विक्षत हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement