27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस के प्रयोग से प्रदूषण का खतरा नहीं

उज्ज्वला योजना. 290 लाभुकों के बीच रसोई गैस कनेक्शन का वितरण, स्पीकर ने कहा गुमला : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गुमला के नगर भवन में मंगलवार को बीपीएल कार्डधारियों के बीच नि:शुल्क गैस कनेक्शन योजना का उदघाटन किया गया. मुख्य अतिथि स्पीकर दिनेश उरांव, डीसी श्रवण साय, बीससूत्री उपाध्यक्ष हीरा साहू, एसडीओ केके राजहंस […]

उज्ज्वला योजना. 290 लाभुकों के बीच रसोई गैस कनेक्शन का वितरण, स्पीकर ने कहा
गुमला : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गुमला के नगर भवन में मंगलवार को बीपीएल कार्डधारियों के बीच नि:शुल्क गैस कनेक्शन योजना का उदघाटन किया गया. मुख्य अतिथि स्पीकर दिनेश उरांव, डीसी श्रवण साय, बीससूत्री उपाध्यक्ष हीरा साहू, एसडीओ केके राजहंस व पूर्व विधायक कमलेश उरांव ने संयुक्त रूप से इसका उदघाटन किया. स्पीकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से प्रत्येक घर में शौचालय व स्वच्छता अभियान चलाया.
इसके तहत शौचालय का निर्माण हुआ और महिलाओं को शौच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ रहा है. उसी तरह उनकी हर योजना में पूरे देश के प्रति एक सोच होती है. पीएम उज्ज्वला योजना भी इसी का एक उदाहरण है. गैस के प्रयोग से पर्यावरण प्रदूषण पर भी रोक लगेगा. डीसी ने कहा कि पीएम उज्ज्वला योजना पीएम का सराहनीय कदम है. इससे हम प्रदूषण व वनों के कटाव पर भी अंकुश लगा पायेंगे. वहीं धुआं से होने वाली बीमारी से बच कर जिले को समृद्ध व शक्तिशाली बना सकेंगें. बीस सूत्री उपाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से झारखंड राज्य में नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिया जा रहा है. एसडीओ व पूर्व विधायक ने संयुक्त रूप से कहा कि लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाने से महिलाएं अधिक बीमार होती हैं. उज्ज्वला योजना से महिलाएं स्वस्थ रहेंगी और अपने परिवार का बेहतर ढंग से संचालन कर सकेंगी. एचपी गैस एजेंसी के अभिषेक रंजन ने उज्ज्वला योजना के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया.
कार्यक्रम में मौजूद लोग
मौके पर एसडीपीओ भूपेंद्र राउत, पार्षद शैल मिश्र, निर्मल कुमार सिंह, श्याम सुंदर साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष सविंद्र कुमार सिंह, भूपन साहू, लक्ष्मीकांत बड़ाइक, सुधीर नंद, शकुंतला उरांव, सोनामनी उरांव, लाल परी के राजकुमार, मेघा आनंद, अशोक आनंद, सुजीत बंगाली, मिला उरांव, निर्मल उरांव, अनिल उरांव, संजू उरांव, संजय साहू व डीएन सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लाभुक मौजूद थे.
बीपीएल धारियों को मिलेगा कनेक्शन : मेघा : मां शेरावली गैस एजेंसी की संचालिका मेघा आनंद ने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए बीपीएल धारियों को एक पासपोर्ट फोटो, बीपीएल कार्ड की फोटो कॉपी, आधार कार्ड व मतदाता पहचान पत्र की छाया प्रति देना आवश्यक है. यह कनेक्शन नि:शुल्क मिलेगा. इस अवसर पर लाल परी इंडेन कनेक्शन द्वारा 40 लाभुक, मां शेरावाली इंडेन एजेंसी द्वारा 150 लाभुक व पूजा भारत गैस एजेंसी द्वारा 100 बीपीएल लाभुकों के बीच नि:शुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया गया.
घाघरा. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मंगलवार मां जगदंबा ग्रामीण गैस वितरक द्वारा बीपीएल राशन कार्ड धारियों के बीच एलपीजी गैस कनेक्शन का वितरण हुआ. मुख्य अतिथि प्रमुख सुनीता उरांव ने लाभुकों के बीच गैस कनेक्शन वितरित किया. मौके पर ओमप्रकाश साहू, मुखिया गीता कुमारी, सतवंती देवी, सतीश प्रसाद, लालदेव भगत, बिंदेश्वर साहू, धनकुंवर साहू, पुनीत कुमार, नीरज साहू व सोमरा भगत सहित कई लोग मौजूद थे.
सिसई. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत डायमंड एचपी गैस एजेंसी व इंडेन गैस एजेंसी की ओर से नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन का वितरण हुआ. मुख्य अतिथि स्पीकर दिनेश उरांव ने लाभुकों को कनेक्शन बांटे. स्पीकर ने कहा कि महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार के लिए केंद्र व राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं. मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष रवींद्र साहू, बीडीओ मनोरंजन कुमार, निरंजन सिंह, दीपक अधिकारी, लक्ष्मी नारायण यादव, अब्दुल मजीद, इश्तियाक अंसारी, फैयाज अंसारी, शांति देवी, बसंती देवी, बुधन देवी, अमना बीबी व जुलेखा खातून सहित लाभुक मौजूद थे.
पालकोट. साहू इंडेन ग्रामीण गैस एजेंसी पालकोट द्वारा मंगलवार को गांधी नगर में पीएम उज्ज्वला योजना के तहत 20 बीपीएल कार्डधारियों के बीच नि:शुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुमित केसरी, राम अवध साहू व मनोज नायक ने संयुक्त रूप से लाभुकों के बीच इसका वितरण किया. मौके पर संचालक अशोक साहू, बालमुकुंद महतो, सूरजदेव सिंह, शिव प्रसाद साहू, नंद गुप्ता, दुर्गा महतो व प्रमुख सुकांति देवी सहित लाभुक मौजूद थे.
बसिया. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मंगलवार को बलि ग्रामीण गैस वितरक तिर्रा में बीपीएल राशन कार्ड धारियों के बीच एलपीजी गैस कनेक्शन का वितरण हुआ. मुख्य अतिथि प्रमुख विनोद भगत एवं मुखिया पुष्पा देवी ने संयुक्त रूप से इसका शुभारंभ किया. मौके पर संगीत देवी, उप प्रमुख शिवराज साहू, बलिराम ओहदार, आलम खान व कलावती सुरीन सहित लाभुक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें