Advertisement
प्राचार्य को गोली मारी, घायल
गोली लगने के बाद खुद बाइक चला कर अस्पताल पहुंचे विद्या भारती हाई स्कूल, गुमला के प्राचार्य हैं मनमोहन प्रसाद पौने छह बजे ट्यूशन पढ़ाने जा रहे थे, तभी चलती बाइक से अपराधियों ने मनमोहन को गोली मारी गुमला : गुमला के विद्या भारती हाई स्कूल के प्राचार्य मनमोहन प्रसाद को सोमवार की सुबह 5.45 […]
गोली लगने के बाद खुद बाइक
चला कर अस्पताल पहुंचे
विद्या भारती हाई स्कूल, गुमला के प्राचार्य हैं मनमोहन प्रसाद
पौने छह बजे ट्यूशन पढ़ाने जा रहे थे, तभी चलती बाइक से अपराधियों ने मनमोहन को गोली मारी
गुमला : गुमला के विद्या भारती हाई स्कूल के प्राचार्य मनमोहन प्रसाद को सोमवार की सुबह 5.45 बजे अपराधियों ने गोली मार दी. उसके पेट में एक गोली लगी है. गुमला अस्पताल से उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.
गोली पेट से निकाल ली गयी है. वह खतरे से बाहर है. श्री प्रसाद सुबह को मोटर साइकिल में सवार होकर अपने घर से विद्यार्थियों को ट्यूशन पढ़ाने जा रहे थे. तभी गुमला शहर के बेहराटोलीर्ती मोड़ के समीप चलती मोटर साइकिल में सवार दो अपराधियों ने श्री प्रसाद पर गोली चला दी. गोली पेट में लगी. मनमोहन सड़क पर गिर गये. इसके बाद अपराधी वहां से भाग गये. इसके बाद मनमोहन प्रसाद घायलावस्था में खुद मोटर साइकिल चलाकर अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू किया. पर गोली पेट में फंसे होने पर उसे रिम्स रेफर कर दिया.
सहायक शिक्षक को फोन किया : मनमोहन को गोली लगने के बाद जब वे अस्पताल पहुंचे. तो उन्होंने अपने स्कूल के सहायक शिक्षक सिलास टोप्पो को फोन किया. सिलास ने बताया कि अस्पताल पहुंचने पर देखा कि श्री प्रसाद घायल पड़े हुए हैं. तुरंत उसे रांची ले गये. जहां उनका इलाज चल रहा है.
फोन से प्राचार्य से बात हुई है. दो अपराधियों ने गोली मारी है. किसी से उसका कोई झगड़ा नहीं था. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. बहुत जल्द अपराधियों का पता चल जायेगा.
राकेश कुमार, थाना प्रभारी, गुमला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement