Advertisement
बच्चों ने आकर्षक नृत्य से लोगों का दिल जीता
ठेठइटांगर : ठेठइटांगर में दुर्गा पूजा के अवसर पर बच्चों के बीच नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. नृत्य प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. बच्चों ने हिंदी के अलावा भोजपुरी, उड़िया व आदिवासी गीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को समिति की ओर से पुरस्कृत किया गया. सीनियर […]
ठेठइटांगर : ठेठइटांगर में दुर्गा पूजा के अवसर पर बच्चों के बीच नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. नृत्य प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. बच्चों ने हिंदी के अलावा भोजपुरी, उड़िया व आदिवासी गीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को समिति की ओर से पुरस्कृत किया गया. सीनियर ग्रुप में विजय दास, सोनी बाघवार व सिंपी कुमारी, जूनियर ग्रुप में सृष्टि प्रिया, स्नेहा सिन्हा व रितिका कुमारी को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया. उक्त प्रतिभागियों के अलावा दोनों ग्रुप के टॉप फाइव को भी ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया. पूजा समिति के संरक्षक अधीर गुप्ता, रामवृक्ष ठाकुर, शैलेश कुमार, नरेंद्र बड़ाइक, वार्ड सदस्य ललिता देवी, राजु बाघवार द्वारा सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में ओड़िशा के 65 सदस्यीय नृत्य ग्रुप ने भाग लिया. ग्रुप में तीन साल के बच्चे से लेकर 30 साल उम्र के कलाकार भी शामिल थे. टीम के सदस्यों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया. नृत्य मंडली को तीन ग्रुप बांट कर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में मेघा ग्रुप को प्रथम, ब्रेक आउट बोय ग्रुप को द्वितीय एवं ड्रीम गर्ल्स ग्रुप को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ. समिति के अध्यक्ष प्रसन्न कुमार सिन्हा ने प्रथम को पांच हजार, द्वितीय को तीन हजार एवं तृतीय को दो हजार देकर सम्मानित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement