Advertisement
पीएलएफआइ ने पोस्टर चिपका कर दुकानदार से मांगी लेवी
व्यवसायी डर से कर रहा है गांव छोड़ने की तैयारी पुलिस कर रही है मामले की जांच घाघरा (गुमला) : घाघरा थाना क्षेत्र के कोहीपाट बरवाटोली निवासी किराना व्यवसायी चतुर साहू के घर पर पीएलएफआइ ने पोस्टर चिपका कर लेवी की मांग की है. उग्रवादियों ने धमकी दी है कि यदि लेवी नहीं दोगे, तो […]
व्यवसायी डर से कर रहा है गांव छोड़ने की तैयारी
पुलिस कर रही है मामले की जांच
घाघरा (गुमला) : घाघरा थाना क्षेत्र के कोहीपाट बरवाटोली निवासी किराना व्यवसायी चतुर साहू के घर पर पीएलएफआइ ने पोस्टर चिपका कर लेवी की मांग की है. उग्रवादियों ने धमकी दी है कि यदि लेवी नहीं दोगे, तो पूरे परिवार के लिए कफन खरीद लो. धमकी के बाद चतुर का परिवार दहशत में है. पोस्टर चिपकाने आैर व्यवसायी को धमकी देने की सूचना पुलिस को मिली है. पुलिस गांव नहीं जा रही है. इधर, चतुर का परिवार डर से गांव छोड़ने की तैयारी कर रहा है.
उग्रवादियों ने छह दिन पहले पोस्टर चिपकाया है. अभी भी पोस्टर चिपका हुआ है. व्यवसायी डर से पोस्टर भी नहीं हटा रहा है. व्यवसायी का गांव में छोटा किराना दुकान है. प्रतिदिन तीन से चार सौ रुपये की बिक्री होती है. इसी से उसका परिवार चल रहा है. चतुर ने बताया कि एक साल पहले भी इसी प्रकार उग्रवादियों ने लेवी की मांग की थी. घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण लेवी नहीं दी थी. इधर, फिर उग्रवादी लेवी मांग रहे हैं. थाना प्रभारी राजेंद्र रजक ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली है. इसकी जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement